राजस्थान

rajasthan

जोधपुर: सरपंच चुनाव में वोट नहीं देने पर किया युवक पर हमला

By

Published : Oct 17, 2020, 5:05 PM IST

जोधपुर में भोपालगढ़ इलाके के अरटिया गांव में सरपंच परिवार के लोगों ने कुछ लोगों के साथ जमकर मारपीट की. जिसके बाद मारपीट करने का मुख्य कारण सरपंच चुनाव में वोट नहीं देना सामने आया है.

राजस्थान न्यूज, जोधपुर न्यूज, rajasthan news, jodhpur news
वोट नहीं देने पर किया युवक पर हमला

जोधपुर.शहर के ग्रामीण इलाकों में सरपंच चुनाव के नतीजे आ चुके हैं. बावजूद इसके आपसी रंजिश और मारपीट की घटनाएं देखने को मिल रही हैं. ऐसा ही एक मामला जोधपुर के ग्रामीण भोपालगढ़ इलाके के अरटिया गांव में देखने को मिला है.

जहां सरपंच परिवार के लोगों ने कुछ लोगों के साथ जमकर मारपीट की. वहीं मारपीट करने का मुख्य कारण सरपंच चुनाव में वोट नहीं देना सामने आया है.

मारपीट में घायल लोगों को जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में लाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. हमले में घायल हनुमान राम का कहना है कि उन्होंने अरटीया गांव के सरपंच प्रत्याशी रामनिवास को वोट नहीं दिया था. जिसके चलते उनके परिवार के लोगों की ओर से हनुमान राम सहित उनके परिवार के लोगों के साथ जमकर मारपीट की गई.

पढ़ें:चूरू: जिला अस्पताल में सक्रिय लपका गिरोह, मेडिकल स्टोर संचालक ने 400 रुपये की दवा के वसूल लिए 1500 रुपये

जिसमें एक युवक के पैर में फैक्चर हो गया, वहीं दो अन्य युवक मामूली रूप से घायल हुए हैं. जिनका मथुरादास माथुर अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. फिलहाल बाग की घटना के बाद घायलों की ओर से सरपंच राम निवास सहित अन्य लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दी गई है. जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जोधपुर में नहीं थम रही ऑनलाइन ठगी, शातिरों ने 5 लाख से अधिक की लगाई चपत..

जोधपुर में अलग-अलग थाना इलाकों से ऑनलाइन ठगी के तीन मामले सामने आए हैं. इन तीनों अलग-अलग मामलो में ऑनलाइन ठगों ने पीड़ितों से 5 लाख 30 हजार रुपये की ठगी की है. पुलिस ने आईटी एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details