जोधपुर.छुट्टियों पर अपने गांव जा रहे बीएसएफ सब इंस्पेक्टर बन्ने सिंह के साथ बस में कुछ युवकों ने मारपीट की. आरोपियों ने सब इंस्पेक्टर के परिवार वालों के साथ भी बदतमीजी की और जान से मारने की धमकी दी. मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य की तलाश जारी है.
बीएसएफ सब इंस्पेक्टर पर जोधपुर में हमला क्या है पूरा मामला
सोमवार को बस से बीएसएफ सब इंस्पेक्टर बन्ने सिंह अपने परिवार के साथ घर जा रहे थे. तभी सीट को लेकर उनकी कुछ युवकों के साथ कहासुनी हो गई. जिसके बाद बन्ने सिंह ने पुलिस को बुला लिया. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामला शांत करवाया और बस को रवाना कर दिया. पुलिस को बुलाने की बात युवकों को इतनी नागवार गुजरी की उन्होंने अपनी जान पहचाने के और लोग बुलाकर सब इंस्पेक्टर को बस से घसीट कर बाहर लाए और बेहोश होने तक मारते रहे.
पढे़ं:चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने क्यों कहा- भाजपा नेताओं को मोतियाबिंद हो गया है
आरोपी युवकों ने बन्ने सिंह की पत्नी और बच्चों के साथ भी दुर्व्यवहार किया और बन्ने सिंह की दो तोले की सोने की चैन भी तोड़ कर ले गए. मामले की गंभीरता को देखते हुए जोधपुर ग्रामीण की पीपाड़ थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. जोधपुर जिला ग्रामीण एएसपी सुनील के. पंवार ने बताया कि बीएसएफ सब इंस्पेक्टर के साथ मारपीट के मामले में दो युवकों को शांति भंग में पकड़ा गया है. बाकी के आरोपियों की भी तलाश जारी है. घटना के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने बीएसएफ जवान को न्याय दिलाने की मुहिम छेड़ दी है.