राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर में ATM गार्ड ने किया सुसाइड, एटीएम केबिन के अंदर ही लगाया फंदा - जोधपुर में एटीएम में आत्महत्या

जोधपुर में एटीएम गार्ड की आत्महत्या का मामला सामने आया है. जहां गार्ड ने एटीएम केबिन के अंदर ही फंदा लगाकर जान दे दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को एमडीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ATM guard commits suicide in Jodhpur
जोधपुर में एटीएम गार्ड ने की आत्महत्या

By

Published : Nov 13, 2021, 4:06 PM IST

Updated : Nov 13, 2021, 4:24 PM IST

जोधपुर. शास्त्री नगर थाना इलाके में स्थित एटीएम में गार्ड ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. एटीएम से पैसे निकालने आए व्यक्ति ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर एमडीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.

पढ़ें.Jaipur: शादी में आए बदमाशों ने मामूली कहासुनी के बाद मचाया उत्पात, गाड़ियों में तोड़फोड़ और हवाई फायर कर भागे

पुलिस ने एटीएम की बैंक शाखा से संपर्क कर गार्ड के बारे में जानकारी ली. इसके बाद पुलिस की ओर से मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी गई. फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस ने बताया कि एटीएम गार्ड का ठेका उसके भाई नारायण राम ने ले रखा है. सूचना मिलने पर वह भी मौके पर पहुंच गया. फिलहाल मामले की गहनता से जांच की जा रही है.

Last Updated : Nov 13, 2021, 4:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details