राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर में कोरोना मामले अचानक बढ़ना चिंता का विषय, हॉट स्पॉट बन रहे क्षेत्रों पर करें विशेष फोकस : CM गहलोत - VC with Jodhpur officials

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में कोरोना संक्रमण के हॉट स्पॉट बन रहे क्षेत्रों पर विशेष फोकस करने और वहां जांच व्यवस्था को और मजबूत करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि जिस तरह प्रदेश के पहले हॉट स्पॉट बने भीलवाड़ा में स्थिति को बेहतर ढंग से नियंत्रित किया गया है, उसी मॉडल पर काम करते हुए जयपुर, जोधपुर, कोटा, टोंक, चूरू, झुंझुनूं आदि स्थानों पर भी संक्रमण के प्रसार को रोका जाए.

जोधपुर में वीसी,  जोधपुर में कोरोना मामले,  मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, जोधपुर में लॉकडाउन, jodhpur news,  rajasthan news,  VC with Jodhpur officials,  स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

By

Published : Apr 8, 2020, 8:25 AM IST

जोधपुर.सीएम अशोक गहलोत ने मंगलवार देर शाम को जोधपुर शहर के विधायकों, संभागीय आयुक्त, पुलिस कमिश्नर, जिला कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोरोना संक्रमण की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि जोधपुर में अचानक मामले बढ़ना चिंता का विषय है.

साथ ही बताया कि जोधपुर बड़ा टूरिस्ट डेस्टिनेशन है. इसको ध्यान में रखते हुए वहां घर-घर स्क्रीनिंग के साथ जांच का दायरा बढ़ाया जाए. हमें हर हाल में कोरोना की कम्यूनिटी स्प्रेडिंग को रोकना है, इसके लिए सख्ती करनी पड़े तो की जाए. साथ ही ध्यान रहे कि कर्फ्यू और लॉकडाउन का उल्लंघन न हो.

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्थानीय विधायक और अन्य जनप्रतिनिधि लगातार स्थिति पर नजर बनाए रखें. जिला प्रशासन के सहयोग से ऐसी व्यवस्था बनाएं जिससे जरूरतमंदों और असहाय लोगों को राशन और भोजन प्राप्त करने में परेशानी न हो. साथ ही वितरण के दौरान हैल्थ प्रोटोकॉल की पूरी पालना हो.

पढ़ेंःकोरोना से जंग: जयपुर में सफाई कर्मचारियों के बीच बांटे गए सुरक्षा उपकरण

सीएम गहलोत ने कहा कि लॉकडाउन को सफल बनाने में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की बड़ी भूमिका है. वे इस दिशा में पुलिस और प्रशासन का सहयोग भी करें. साथ ही उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन क्वॉरेंटाइन की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करे. शहर के जिन इलाकों में रोगियों की संख्या बढ़ी है वहां ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग पर जोर दिया जाए.

साथ ही कहा कि रोगियों का उपचार कर रहे चिकित्सकों और नर्सिंग स्टॉफ को किसी तरह की परेशानी न आए. उन्हें सभी प्रकार के सुरक्षा उपकरण और अन्य संसाधन उपलब्ध कराए जाएं. वहीं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा ने कहा कि कोरोना के सामुदायिक प्रसार को रोकने के लिए विभाग पूरी तरह सतर्क है. अधिक संख्या में जांचों के लिए प्रदेश में जल्द रैपिड टेस्टिंग की व्यवस्था शुरू हो जाएगी. इसके लिए हमने किट्स का ऑर्डर दे दिया है.

पढ़ेंःलॉकडाउन: NFSA लाभार्थियों को अप्रैल-मई में 2 बार मिलेगा फ्री गेहूं

इस दौरान वीसी में मुख्य सचिव डीबी गुप्ता, अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह राजीव स्वरूप सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे. मुख्यमंत्री ने विधायक सूर्यकान्ता व्यास और मनीषा पंवार आदि से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए वस्तुस्थिति पर भी चर्चा की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details