राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

गुरु पूर्णिमा के चलते आसाराम के समर्थक पहुंचे जोधपुर, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम - राजस्थान

जोधपुर सेंट्रल जेल में बंद आसाराम के भक्त जेल के बाहर गुरू पूर्णिमा के मौके पर इकट्ठा हो रहे है. जेल के बाहर आसाराम के भक्त धोक लगाकार गुरु पूर्णिमा मना रहे है. इस दौरान जेल के बाहर पुलिस जाप्ता भी मौजूद है.

गुरु पूर्णिमा के चलते आसाराम के श्रद्धालु पहुंचे जोधपुर

By

Published : Jul 16, 2019, 7:08 PM IST

जोधपुर.नाबालिग के साथ यौन शोषण करने के आरोप में आजीवन कारावास की सजा काट रहे आसाराम के भक्तों का जोधपुर जेल के आगे जमावड़ा लगना शुरू हो गया है. वहीं आसाराम के जोधपुर आश्रम में सैकड़ों भक्तों की भीड़ लगी है और वे अपने गुरु की पूजा करने के लिए जोधपुर पहुंचे हैं.

बता दें कि गुरु पूर्णिमा होने के चलते देश के अलग-अलग हिस्सों से आए आसाराम के समर्थकों ने जोधपुर सेंट्रल जेल के बाहर ही सड़क पर नमन कर आसाराम को गुरु पूर्णिमा की बधाई दी. साथ ही जोधपुर सेंट्रल जेल के बाहर बने प्रतीक्षालय में आसाराम के श्रद्धालुओं द्वारा बैठकर कीर्तन भी किया जा रहा है.

गुरु पूर्णिमा के चलते आसाराम के भक्त पहुंचे जोधपुर

गौरतलब है कि हर वर्ष गुरु पूर्णिमा के दिन जोधपुर में आसाराम के सैकड़ों समर्थक पहुंचते हैं और अपने गुरु की पूजा अर्चना कर वे वापस लौट जाते हैं. गुरु पूर्णिमा होने के चलते जोधपुर सेंट्रल जेल के बाहर पुलिस का अतिरिक्त जाप्ता भी तैनात किया गया है. साथ ही आने जाने वाले सभी श्रद्धालुओं पर कड़ी नजर रखी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details