जोधपुर. यौन उत्पीड़न के आरोप में आजीवन कारावास की सजा काट रहे आसाराम ने एक बार फिर से राजस्थान हाईकोर्ट के समक्ष अपील में जमानत याचिका (Asaram moved the bail application) पेश की है. वरिष्ठ न्यायाधीश संदीप मेहता व न्यायाधीश विनीत कुमार माथुर की खंडपीठ के समक्ष आसाराम की अपील में तीसरी बार सजा स्थगन याचिका पेश की गई है.
आसाराम ने तीसरी बार हाईकोर्ट के समक्ष लगाई जमानत याचिका, सरकार को रिप्लाई के लिए दिया समय - Rajasthan Highcourt
यौन उत्पीड़न के आरोप में आजीवन कारावास की सजा काट रहे आसाराम ने एक बार फिर राजस्थान हाईकोर्ट में जमानत याचिका (Asaram moved the bail application) पेश की है.
कोर्ट ने आसाराम के अधिवक्ताओं को शुक्रवार को ही बहस के लिए कहा. लेकिन अधिवक्ताओं ने कहा कि वे बहस करेंगे तो सरकार की ओर से एएजी अनिल जोशी ने कहा कि इस पर रिप्लाई पेश करेंगे. इस पर कोर्ट ने सरकार को रिप्लाई के लिए समय देते हुए दो सप्ताह बाद मामले को सुनवाई के लिए रखा है. बता दें कि पिछले दिनो आसाराम के प्रार्थना पत्र पर हाईकोर्ट आदेश पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाते हुए आसाराम को नोटिस जारी कर दिया था. ऐसे में आसाराम के अधिवक्ता ने हाईकोर्ट के समक्ष सजा स्थगन प्रार्थना पत्र दायर कर दिया.
पढ़ें.Asaram Case Hearing: सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी विचाराधीन होने की वजह से टली आसाराम मामले में सुनवाई