राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर : आसाराम की एम्स में हुई सोनोग्राफी, 7 दिन में वापस बुलाया...जेल शिफ्ट करने अस्पताल से निकले तो समर्थकों ने गाड़ी के पीछे लगाई दौड़ - post covid diseases

यौन दुराचार के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे आसाराम (Asaram Bapu) की सोमवार को तबियत खराब हो गई. आसाराम को एम्स (Jodhpur AIIMS) ले जाया गया है. यूरिन और किडनी संबंधी तकलीफ होने के कारण आसाराम की यूरोलॉजी विभाग में जांच कराई गई. चिकित्सकों को उन्हें 7 दिन बाद फिर आने को कहा है.

आसाराम एम्स में भर्ती
आसाराम एम्स में भर्ती

By

Published : Aug 16, 2021, 3:26 PM IST

Updated : Aug 16, 2021, 8:23 PM IST

जोधपुर.नाबालिग छात्रा के साथ यौन दुराचार के आरोप में जोधपुर केंद्रीय कारागृह (Jodhpur Central Jail) में आजीवन कारावास की सजा काट रहे आसाराम की तबीयत खराब होने पर सोमवार को दोपहर बाद उन्हें एम्स (Jodhpur AIIMS) ले जाया गया. आसाराम को यूरिन इंफेक्शन से जुड़ी परेशानियां हैं. इसके चलते यूरोलॉजी विभाग में उसकी जांचें की गईं.

आसाराम के पेट में तकलीफ थी, इसलिए इंफेक्शन की जांच के लिए सोनोग्राफी की गई. इसके बाद शाम को वापस उसे जेल भेज दिया गया. एम्स सूत्रों के अनुसार 7 दिन बाद यानी अगले सोमवार तक उपचार लेने के बाद आसाराम को वापस एम्स बुलाया गया है.

आसाराम को पुलिस उपचार के लिए एम्स लाई, यहां साधकों ने भीड़ जुटा ली

इधर, आसाराम (Asaram Bapu ) के एम्स में पहुंचने की जानकारी मिलते ही उसके साधक अस्पताल परिसर के आस-पास एकत्र हो गए. उन्हें हटाने के लिए पुलिस और एम्स के सुरक्षाकर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. जब आसाराम को वापस जेल ले जाया जाने लगा तो कई साधक उसकी गाड़ी के पीछे दौड़ पड़े.

बता दें कि सोमवार को दोपहर करीब 3:00 बजे आसाराम को पुलिस जाब्ते की मौजूदगी में एम्स पहुंचाया गया था. इमरजेंसी में आसाराम की स्वास्थ्य जांच की गई. आसाराम को यूरिन की तकलीफ हुई थी, साथ ही किडनी में सूजन की बात भी सामने आई थी.

पढ़ें- MRI के लिए जोधपुर एम्स लाया गया आसाराम, गुरु पूर्णिमा के चलते सैकड़ों समर्थक भी पहुंचे, पुलिस ने खदेड़ा

बताया जा रहा है कि आसाराम (Asaram Bapu) के कोरोना संक्रमण से ठीक होने के बाद पोस्ट कोविड समस्याएं सामने आने लगी थीं. इनमें यूरिन इन्फेक्शन और पेट से जुड़ी परेशानियां शामिल थीं. जिसके चलते आसाराम को कई दिन तक अस्पताल में भर्ती करना पड़ा था. 3 दिन पहले भी आसाराम को इसी तरह के कॉम्प्लिकेशन हुए थे. जिसके चलते उसे जेल की डिस्पेंसरी में रखा गया था. आज ज्यादा परेशानी होने के कारण उसे एम्स ले जाया गया.

आसाराम (Asaram Bapu) को 5 मई को कोरोना हुआ था. उसके बाद से उसका स्वास्थ्य सही नहीं है. अंतिम बार उसे 24 जुलाई गुरु पूर्णिमा को एम्स में जांच के लिए ले जाया गया था. अब एक बार फिर 3 सप्ताह बाद उसे एम्स ले जाया गया है.

Last Updated : Aug 16, 2021, 8:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details