जोधपुर.जेल में कोरोना की चपेट में आने के बाद उपचार के लिए जेल से बाहर आए आसाराम को 17वें दिन शुक्रवार को वापस जेल भेज दिया गया. शुक्रवार को ही आसाराम की हाईकोर्ट में लगाई गई जमानत याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दी थी. इसके बाद जेल भेजने के आदेश जारी किए गए थे.
आसाराम के अरमान पर फिरा पानी, नहीं मिली जमानत...17वें दिन वापस भेजा गया जेल - Jodhpur News
यौन शोषण केस में दोषी आसाराम को एक बार फिर राहत नहीं मिली है. आसाराम की ओर से राजस्थान हाईकोर्ट में उपचार के लिए दो महीने की अंतरिम जमानत के लिए याचिका पेश की गई थी, लेकिन हाईकोर्ट ने याचिका खारिज कर दी. इसके बाद शुक्रवार को आसाराम को वापस जेल भेज दिया गया.
इसके बाद जोधपुर एम्स में आसाराम की सामान्य जांच हुई, जिसके बाद डॉक्टरों ने आसाराम को ठीक बताते हुए जेल शिफ्ट के लिए अनुमति दे दी. दोपहर से ही आसाराम के जेल वापस लाने की कवायद चल रही थी. इसके चलते आसाराम के समर्थक भी वहां पहुंच गए थे, लेकिन घंटों इंतजार के बाद रात करीब 8:00 बजे आसाराम को पुलिस जाप्ते के साथ जेल लाया गया.
इस दौरान बिना रुके आसाराम की एंबुलेंस और पुलिस की गाड़ियां केंद्रीय कारागृह में प्रवेश कर गई. गाड़ियों के जाने के बाद आसाराम के कई साधकों ने सड़क पर झुक कर उसे प्रणाम भी किया.
गौरतलब है कि 5 मई की रात को कोरोना वायरस संक्रमित होने पर आसाराम को महात्मा गांधी अस्पताल लाया गया था, जहां से 2 दिन बाद 7 मई को उसे एम्स में शिफ्ट कर दिया गया था. वहां से आसाराम की ओर से राजस्थान हाईकोर्ट में स्वास्थ्य कारणों को लेकर जमानत याचिका दायर की गई थी. एम्स मेडिकल कॉलेज से मिली रिपोर्ट के आधार पर हाईकोर्ट ने शुक्रवार को आसाराम की याचिका खारिज कर दी.