जोधपुर. आसाराम की ओर से राजस्थान उच्च न्यायालय में पेश अपील पर आज सुनवाई नहीं हुई. वरिष्ठ न्यायाधीश संदीप मेहता व न्यायाधीश विनोद कुमार भारवानी खंडपीठ के समक्ष आसाराम की ओर से वीसी पर अधिवक्ता ने कहा कि पीड़िता के अधिवक्ता पीसी सोलंकी के परिवार में मातम होने की वजह से वो आज पैरवी नहीं कर पाएंगे. इस पर कोर्ट ने बहस के लिए 25 जनवरी की तारीख (Asaram case next hearing) मुकरर्र कर दी.
गौरतलब है कि पिछली सुनवाई पर आसाराम की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता ने कहा था कि उनकी ओर से सीआरपीसी की धारा 391 का एक प्रार्थना पत्र लम्बित है, उस पर सुनवाई की जाए. आसाराम की ओर से अधिवक्ता ने जो प्रार्थना पत्र पेश किया है उसमें तत्कालीन डीसीपी (Role of Ajay Pal Lamba in Asaram Case) अजय पाल लाम्बा से सम्बंधित है. उन्होंने अपनी एक पुस्तक आसाराम को लेकर लिखी है, जिसमें एक पेज पर कुछ लिखा है.