जोधपुर.मौसम में बदलाव होने के साथ ही जोधपुर शहर में पर्यटकों की भीड़ आनी शुरू हो गई है. देश विदेश से सैकड़ों की तादाद में पर्यटक जोधपुर पहुंच कर यहां की संस्कृति से रूबरू हो रहे हैं.
मौसम बदलते ही जोधपुर में पर्यटकों का आना हुआ शुरू जोधपुर शहर में लगातार बढ़ रही पर्यटकों की संख्या को देखते हुए पर्यटन विभाग ने पर्यटकों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं. पर्यटकों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए पर्यटन विभाग द्वारा एक स्पेशल टीम का गठन किया गया है, जो कि फर्जी गाइडों को रोकने का काम करेगी.
फर्जी गाइडों को पकड़कर टीम उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी. विभाग की टीम जोधपुर की संस्कृति से रूबरू करवाने वाले गाइड और उनके दस्तावेजों की जांच की जा रही है. साथ ही पर्यटन विभाग द्वारा मुख्य जगहों पर टूरिस्ट हेल्प सेंटर लगाए गए हैं. जहां से पर्यटक किसी भी प्रकार की जानकारी ले सकते हैं.
पढ़ें- जोधपुरः मूक प्राणियों की मौत के बाद विश्नोई टाइगर फोर्स का जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर प्रदर्शन
पर्यटन विभाग की अतिरिक्त निदेशक डॉ. सरिता का कहना है कि वर्ष 2018 में लगभग 10 लाख देशी पर्यटक और लगभग 2 लाख विदेशी पर्यटक आए थे. यह आंकड़ा वर्ष 2019 में पार हो सकता है. क्योंकि 2019 में सितंबर तक का रिकॉर्ड देखें तो लगभग सात लाख देशी पर्यटक और एक लाख विदेशी पर्यटक जोधपुर आ चुके हैं. सितंबर से जनवरी मध्य तक यह आंकड़ा काफी बढ़ने की उम्मीद है. देखा जाए तो मौसम में बदलाव और सर्दी के शुरू होते ही जोधपुर में पर्यटकों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. न्यू ईयर तक जोधपुर में पर्यटकों का आना-जाना लगातार जारी रहेगा.