जोधपुर. राज्य मानवाधिकार आयोग के रजिस्ट्रार ओमी पुरोहित बुधवार को जोधपुर पहुंचे थे. कोरोना काल में अस्पतालों की व्यवस्थाओं को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की. संभागीय आयुक्त कार्यालय में आयोजित इस बैठक में पुरोहित को बताया गया कि कोरोना उपचार की किस तरह की व्यवस्थाएं हैं और उन्हें आगे किस तरह से उन्हें बढ़ाया जा रहा है.
रजिस्ट्रार ने बताया कि जोधपुर में कोरोना के उपचार की व्यवस्थाओं को लेकर बातचीत हुई है. कुछ कमियां हैं जिन्हें सुधारा जा रहा है. इसके अलावा जो शिकायतें प्राप्त हुई हैं, उनको लेकर भी चर्चा हुई है. जो भी शिकायत आएगी उस पर आवश्यक रूप से कार्रवाई भी की जाएगी. रजिस्ट्रार ने जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल में पिछले दिनों तीन लोगों की कोरोना से हुई मौत के मामले को लेकर भी आवश्यक जानकारी अधिकारियों और संबंधित कर्मचारियों से प्राप्त की. इन रोगियों में से एक रोगी के परिजन की ओर से राज्य मानवाधिकार आयुर्वेद विभाग में शिकायत दर्ज करवाई गई थी.