जोधपुर.जम्मू कश्मीर के सुंदरबनी सेक्टर में पाकिस्तान द्वारा किए जा रहे सीज फायर के वॉयलेशन में बुधवार रात भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया. बताया जा रहा है कि पाकिस्तानी फायरिंग में जोधपुर के बिलाड़ा तहसील के निवासी सिपाही लक्ष्मण गंभीर अवस्था में घायल हो गए थे, जिन्हें सेना के हॉस्पिटल लाया गया. हॉस्पिटल में उनकी मृत्यू हो गई.
रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि इस साल नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान द्वारा संघर्षविराम का उल्लंघन किये जाने की घटना में राजस्थान के जोधपुर निवासी सिपाही लक्ष्मण शहीद होने वाले चौथे जवान हैं. प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने राजौरी जिले के सुंदरबानी सेक्टर में अकारण गोलीबारी शुरू कर दी थी. दुश्मन की गोलीबारी का हमारे जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया.