राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सेना भर्ती की लिखित परीक्षा अगले आदेशों तक टली

कोरोना के बढ़ते मामलों का असर भर्ती परीक्षाओं पर भी पड़ रहा है. इसी कड़ी में 30 मई को जयपुर में होने वाली सेना भर्ती की लिखित परीक्षा टाल दी गई है. परीक्षा की नई तिथि आने वाले समय में घोषित कर दी जाएगी

30 मई को होनी थी सेना भर्ती परीक्षा, भारतीय थल सेना ने टाली परीक्षा, जोधपुर समाचार,  Army recruitment exam , Army recruitment written test postponed,  Army recruitment exam was to be held on May 30
सेना भर्ती की लिखित परीक्षा टली

By

Published : May 7, 2021, 5:25 PM IST

जोधपुर. भारतीय थल सेना ने 30 मई को जयपुर में होने वाली सेना भर्ती की लिखित परीक्षा टाल दी है. रक्षा प्रवक्ता कर्नल अमिताभ शर्मा ने बताया कि कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए यह परीक्षा अगले आदेशों तक टाली गई है. परीक्षा की नई तिथि आने वाले समय में घोषित कर दी जाएगी. इसकी जानकारी भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in दी जाएगी.

गौरतलब है कि 30 मई को जोधपुर में जयपुर के अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर बड़ी संख्या में सेना में भर्ती होने वाले अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा होनी थी लेकिन लगातार बढ़ते कोरोना के प्रभाव को देखते हुए यह परीक्षा अब टाल दी गई है. इस परीक्षा में शारीरिक दक्षता में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को ही बुलाया गया था.

पढ़ें:अलवर में होने लगी ऑक्सीजन की कमी, निजी अस्पताल ने मरीजों को भर्ती करने से किया मना

राजस्थान में 10 से 24 मई तक लॉकडाउन की घोषणा, 31 मई तक रहेगी शादियों पर भी रोक

जयपुर. राजस्थान में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इसी बीच गहलोत सरकार ने 10 मई से 24 मई तक लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है. सीएम गहलोत की अध्यक्षता में हुई मंत्री परिषद की बैठक में यह निर्णय लिया गया है. साथ ही बैठक में 31 मई तक शादियों पर भी रोक लगाने का निर्णय लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details