राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर: सेना की इंजीनियरिंग शाखा का जवान पार्किंग में चक्कर खा कर गिरा, हुई मौत - रातानाडा थाना

सेना के जवान को पार्किंग में चक्कर खा कर गिर जाने से मौत गई. वहीं इस घटना की सूचना मिलने के उपरांत उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. फिलहाल इस घटना की सूचना मिलने के उपरांत इस संदर्भ में रातानाडा थाने में मर्ग दर्ज करवाया गया है जिसके आधार पर एसआई चतुराराम इस मामले की जांच शुरू कर दी है.

राजस्थान समाचार, rajasthan news, जोधपुर समाचार, Jodhpur news
सेना का जवान पार्किंग में चक्कर खा कर गिरने से हुई मौत

By

Published : Apr 14, 2021, 2:19 PM IST

जोधपुर. सेना की इंजीनियरिंग शाखा के एक जवान की चक्कर खा कर गिर जाने से मौत हो गई. जिसके बाद इस घटना की सूचना मिलने के उपरांत इस संदर्भ में रातानाडा थाने में मर्ग दर्ज करवाया गया है. वहीं सेना की इंजीनियरिंग शाखा की ओर से दी गई रिपोर्ट के मुताबिक इंजीनियर नीतिल कुमार (38) सोमवार को दोपहर एक बजे शिकारगढ़ स्थित 769 एडी मिलिट्री इंजीनियरिंग की पार्किंग में गए थे, इस दौरान ही उन्हे चक्कर आया तो वह बेहोश होकर गिर गए. गंभीर स्थिति में उन्हें डॉक्टर को दिखाया गया. लेकिन डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ें:दरिंदगी! Rape किया...पैसे ठगे, आहत और लाचार युवती ने मौत को लगाया गले

पुलिस ने बताया मृतक नीतिल कुमार मूलतः हरियाणा के कुरुक्षेत्र के वीर कालवा का रहने वाले थे. वे जोधपुर शिकारगढ़ स्थित इंजीनियरिंग विंग में पदस्थापित थे. वहीं इस मामले में अभी तक इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है कि मौत के पीछे क्या कारण रहे. फिलहाल मामले जांच एसआई चतुराराम करने में जुट गए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details