जोधपुर. कमिश्नरेट की जिला ईस्ट पुलिस ने दो हथियार सप्लायर्स को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. पहली बार शेखावाटी के सीकर और झुंझुनू के रहने वाले बदमाश पकड़े गए हैं. पुलिस ने इनके पास से एक पिस्टल, एक देसी कट्टा, मैगजीन और कारतूस बरामद किए (Arms suppliers arrested in Jodhpur) हैं. पुलिस पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ कर रही है. हथियार सप्लायर्स से कई और खुलासे होने की संभावना है.
जोधपुर में दो हथियार सप्लायर गिरफ्तार, पिस्टल और देसी कट्टा समेत कारतूस बरामद - जोधपुर में दो हथियार सप्लायर्स गिरफ्तार
जोधपुर पुलिस ने दो हथियार सप्लायर्स को गिरफ्तार किया (Arms suppliers arrested in Jodhpur) है. इनके कब्जे से एक पिस्टल, एक देसी कट्टा, मैगजीन व कारतूस बरामद किए गए हैं. दोनों के बारे में पुलिस को सूचना मिली थी कि वे रातानाड़ा थाना क्षेत्र में हथियार सप्लाई करने की फिराक में हैं. पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
प्रारंभिक जानकारी में इनके द्वारा शहर में कई बदमाशों को हथियार पहुंचाने की बात सामने आ रही है. रातानाडा थानाधिकारी भरत रावत ने बताया कि थाना सब इंस्पेक्टर भंवरसिंह को इस बात की सूचना मिली थी कि कुछ कुख्यात हथियार तस्कर थाना क्षेत्र में नजर आए हैं. वे एमबीएम कॉलेज के पास किसी को हथियार देने की फिराक में हैं. इस पर सबइंस्पेक्टर अपनी टीम के साथ मौके पर गए. यहां वे दो युवक नजर आए. जिन्हें पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा. पकड़े गए आरोपियों के नाम मंगलचंद बलाई और संदीप सियाग है. दोनों की तलाशी में एक पिस्टल व एक अवैध देसी कट्टा, मैगजीन व कारतूस बरामद हुए.