राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुरः मध्य प्रदेश से हथियार सप्लाई करने वाला मुख्य सरगना गिरफ्तार - rajasthan news

जोधपुर के प्रताप नगर थाना पुलिस ने अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया था. जिन्होंने पूछताछ में सभी पिस्टल मध्य प्रदेश से लाना कबूल किया था. इस पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शनिवार को हथियार बेचने वाले मुख्य सरगना को मध्य प्रदेश के धार से गिरफ्तार किया है.

jodhpur news, जोधपुर आर्म्स एक्ट मामला, हथियार खरीद फरोख्त मामले, मध्य प्रदेश से हथियार सप्लाई, जोधपुर में हथियार तस्करी, rajasthan news
हथियार सप्लाई करने वाला गिरफ्तार

By

Published : Dec 21, 2019, 11:46 PM IST

जोधपुर.शहर केप्रताप नगर थाना पुलिस ने लगभग 2 माह पहले अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया था. जिनके कब्जे से पुलिस ने 7 अवैध पिस्तौल सहित जिंदा कारतूस भी बरामद किए थे. इस पूरे मामले में पुलिस ने अर्जुन दान सहित एक युवक को गिरफ्तार किया था. जिन्होंने पूछताछ में सभी पिस्टल मध्य प्रदेश से लाना कबूल किया था.

मध्य प्रदेश से हथियार सप्लाई करने वाला मुख्य सरगना गिरफ्तार

जिस पर पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ में बताए अनुसार जगह का पता लगा कर टीम का गठन कर के मध्य प्रदेश भेजी गया. साथ ही इस पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए शनिवार को हथियार बेचने वाले मुख्य सरगना को मध्य प्रदेश के धार से गिरफ्तार किया है.

पढ़ेंः जोधपुरः एसएमसी और एसडीएमसी सदस्यों का प्रशिक्षण शिविर शनिवार को हुआ समाप्त

प्रताप नगर पुलिस थाने के सब इंस्पेक्टर रामकृष्ण ने बताया कि पुलिस द्वारा गत अक्टूबर माह में हथियार खरीद-फरोख्त मामले में कार्रवाई करते हुए कुल 5 मामले दर्ज किए थे. जिनमें से आरोपियों के पास से पिस्तौल और कारतूस भी बरामद किए थे. पुलिस द्वारा जोधपुर सेंट्रल जेल मैं बंदी महिपाल सिंह और ओंकार सिंह को भी पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई थी. तो उन्होंने भी मध्य प्रदेश से हथियार लाकर जोधपुर शहर सहित ग्रामीण इलाकों में बेचने की बात को कबूला था.

साथ ही उन्होंने बताया कि पुछताछ में आरोपियों ने मध्य प्रदेश से हथियार लाकर शहर सहित ग्रामीण इलाकों में बेचने की बात को कबूला था. जिस पर उच्च अधिकारियों के निर्देशन पर एक टीम का गठन किया गया और टीम ने हथियार बेचने वाले और बनाने वाले मुख्य सरगना मुकेश को मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details