जोधपुर. उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल के लूणी जंक्शन से मारवाड़ जंक्शन (Electric train will run in Jodhpur division ) रेल खंड पर इलेक्ट्रिक ट्रेन ((Electric Train)) संचालित करने की अनुमति संरक्षा आयुक्त ने मंगलवार को दे दी. हालांकि जोधपुर से लुणी के बीच रेलखंड के 32 किलोमीटर पर तकनीकी काम पूरा होने के बाद ही इलेक्ट्रिक ट्रेन संचालन की मंजूरी मिलेगी. जोधपुर मंडल रेल गीतिका पांडेय ने बताया कि जोधपुर मंडल में संरक्षा आयुक्त ने 28 मार्च को जोधपुर-लूणी-मारवाड़ जंक्शन रेलखंड का निरीक्षण किया था. इस ट्रैक पर विद्युतिकरण का काम चल रहा था.
जोधपुर मंडल रेल गीतिका पांडेय ने बताया कि संरक्षा आयुक्त आरके शर्मा ने ट्रेन के स्पीड ट्रायल के बाद मारवाड़ जंक्शन से लूणी तक इलेक्ट्रिक ट्रेन संचालित (Approval of electric train operation) करने की दृष्टि से अनुकूल पाया है. जिसके बाद रेल प्रशासन को मारवाड़ जंक्शन से लुणी तक विद्युतीकरण कार्य को ट्रेन संचालन की मंजूरी भी दे दी है.