जोधपुर.राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रणजीत जोशी द्वारा दायर जनहित याचिका पर गुरुवार को बहस हुई. ऐसे में अधिवक्ता अनिल भंडारी ने कहा कि वर्तमान में जोधपुर में एक ही वाणिज्यिक न्यायालय होने से लगभग दो हजार 700 मामले लंबित हैं, जिसमें बीकानेर के 600 प्रकरण हैं. वहीं जोधपुर में तीन और अतिरिक्त न्यायालय अथवा बीकानेर में एक न्यायालय खोले जाने की तत्काल जरूरत है.
उन्होंने कहा कि इसी प्रकार अजमेर, कोटा और उदयपुर में भी एक एक न्यायालय और खोले जाएं. उन्होंने कहा कि समुचित न्यायालयों के अभाव में मामलों का निस्तारण नहीं होने से वाणिज्यिक न्यायालय द्वारा त्वरित न्याय का उद्देश्य ही समाप्त हो रहा है. सरकार की ओर से अतिरिक्त महाधिवक्ता संदीप शाह ने कहा कि राजस्थान उच्च न्यायालय से और न्यायालय खोले जाने तथा संसाधनों की मांग पर बजट स्वीकृत कर धनराशि समयानुसार मुहैया कराई जा रही है. राजस्थान उच्च न्यायालय की ओर से अधिवक्ता डॉ. सचिन आचार्य ने कहा कि राज्य सरकार का कहना सही नहीं है और अमूमन उनकी ओर से हर प्रस्ताव की स्वीकृति पर आनाकानी की जाती है.