जोधपुर.नगर निगम चुनाव के लिए भाजपा व कांग्रेस में प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया अंतिम दौर में चल रही है. शनिवार शाम या रविवार सुबह तक पहली सूची आने की संभावना जताई जा रही है. दोनों ओर सैकड़ों की संख्या में दावेदार हैं, लेकिन दोनों पार्टियों को सिर्फ 160-160 प्रत्याशी ही चाहिए. ऐसे में बाकी बचे कई दावेदार अगर मैदान में रुके रहेंगे तो उनके लिए आम आदमी पार्टी व राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी व बसपा भी विकल्प बन सकती है. तीनों पार्टियों ने जोधपुर नगर निगम चुनाव में प्रत्याशी उतारने की घोषणा कर दी है.
आम आदमी पार्टी ने तो अपने चुनाव चिन्ह झाड़ू के बिना ही प्रत्याशी उतारने की बात कही है, जबकि रालोपा अपने चुनाव चिन्ह बोतल के साथ उतरेगी तो बसपा भी हाथी के निशान के साथ उम्मीदवार उतारेगी. ऐसे में चुनाव बेहद रोचक होंगे. खास तौर से भाजपा व कांग्रेस के प्रबल दावेदार जिन्हें टिकट नहीं मिलने पर अगर वे मैदान में दूसरी पार्टी का दामन थामेंगे, तो बागी बनकर अपनी पार्टी के लिए परेशानी बन जाएंगे. इनमें सर्वाधिक लोगों के आम आदमी पार्टी का समर्थन मिलने की संभावना बताई जा रही है, क्योंकि आम आदमी पार्टी ने भी इस बात की घोषणा की है कि उन्हें चुनाव चिन्ह मिल रहा है.