जोधपुर. नागौर में दलित भाइयों के साथ हुई बर्बरता पूर्वक की घटना को लेकर पुलिस ने जो मामला दर्ज किया है, उसमें धारा की कमी थी, जिसे शनिवार को नागौर आए राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एल मुरुगन ने जोड़ने के निर्देश दिए हैं.
उपाध्यक्ष ने पीड़ितों को उचित मुआवजा देने के लिए कलेक्टर को कहा है. राष्ट्रीय अनुसूचित आयोग ने घटना के वीडियो सामने आने के बाद इसका प्रसंज्ञान लिया है. जिसके तहत राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शनिवार को नागौर पहुंचे और उसके बाद घटनास्थल पर गए और पीड़ित परिवार के घरों में जाकर उनसे मुलाकात भी की.
नागौर में पीड़ित परिवारों से मिलकर और प्रशासनिक अधिकारियों से प्रकरण की पूरी जानकारी लेने के बाद जोधपुर में मीडिया से बात करते हुए मुरुगन ने कहा, कि पुलिस को निर्देश दिए गए हैं, कि इस मामले में एट्रोसिटी एक्ट की एक आवश्यक धारा नहीं जोड़ी गई है, उसे जोड़ा जाए.