जोधपुर.बिग बॉस फेम प्रिंस नरूला सहित एक युवक के साथ ठगी करने वाली शातिर महिला ठग हिना शर्मा के खिलाफ रातानाड़ा पुलिस थाने में एक और ठगी का मामला दर्ज हुआ है. जहां हिना शर्मा ने एक महिला को मॉडल बनाने के नाम पर उससे लगभग 90 हजार रुपये की ठगी कर ली.
घटना के बाद पीड़ित महिला ने हिना शर्मा से कई बार संपर्क साधना चाहा, लेकिन शातिर महिला ठग ने पैसे लेकर उनसे दोबारा संपर्क नहीं किया. जिस पर पीड़ित महिला ने जोधपुर के रातानाड़ा पुलिस थाने में हिना शर्मा के खिलाफ धोखाधड़ी और ठगी करने का मामला दर्ज करवाया है.
रातानाड़ा थाना अधिकारी ने बताया कि थाने पर उपस्थित होकर अर्चना त्यागी नामक महिला ने एक रिपोर्ट पेश की. उसमें उसने बताया कि हिना शर्मा नामक युवती ने उसे मॉडल बनाने का कहकर उससे 90 हजार रुपये ले लिए और पैसे देने के बाद पीड़ित की ओर से जब हिना शर्मा से बात की गई तो उसने सही ढंग से जवाब नहीं दिया. फिर कुछ दिन बाद हिना शर्मा ने बात करना भी बंद कर दिया. जिस पर महिला ने जोधपुर के रातानाड़ा पुलिस थाने में इवेंट ऑर्गेनाइज कंपनी की मैनेजर हिना शर्मा के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज करवाया.