जोधपुर. शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र से 2 तारीख को लापता हुए एक युवक के नहीं मिलने और अभी तक किसी तरह का कोई सुराग पता नहीं चलने से गुस्साए परिजनों ने शनिवार दोपहर बाद प्रतापनगर थाना क्षेत्र में जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान परिजनों ने रास्ते को जाम कर दिया और नारेबाजी भी की.
जोधपुर में परिजनों ने रास्ता किया जाम इस दौरान पुलिस ने उन्हें समझाया कि धारा 144 लगाई गई है. ऐसे में वे प्रदर्शन नहीं करें, लेकिन प्रदर्शनकारी नहीं माने. इनमें बड़ी संख्या महिलाओं थी जो लगातार पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर रही थी. सभी तरह के प्रयास असफल हो जाने के बाद पुलिस को आखिरकार भीड़ पर लाठियां फटकार कर उसे तितर-बितर करना पड़ा.
इस दौरान कुछ महिलाएं महिला पुलिस अधिकारी से उलझ गई और सड़क पर आ कर प्रदर्शन करने लगी. परिजनों का कहना था कि 2 तारीख को 33 वर्षीय नरेश घर से लापता हुआ था. जिसकी एफआईआर दर्ज करवाई, लेकिन 4 दिनों से पुलिस ने कुछ नहीं किया. उसका पूरे परिवार वाले परेशान हैं. पुलिस सिर्फ दिलासा दे रही है.
पढे़ं-अमित शाह ने कहा था कि राजस्थान सरकार गिराना मेरा प्रेस्टीज प्वाइंट है और इसे गिरा कर रहूंगा: CM गहलोत
प्रताप नगर थाने के उपनिरीक्षक रामकृष्ण का कहना है कि नरेश की एफआईआर दर्ज होने के बाद से उसका मोबाइल फोन स्विच ऑफ आ रहा है. ऐसे उसकी लोकेशन ट्रेस नहीं हो पा रही है. परिजनों को भी बताया, लेकिन वह समझने के लिए तैयार नहीं है. शनिवार को परिजन आए तो थाने में लंबे समय तक उनके साथ बातचीत हुई, लेकिन इसके बावजूद में प्रदर्शन पर उतारू हो गए. उन्हें कहा गया कि कोरोना काल में प्रदर्शन नहीं कर सकते फिर भी उन्होंने प्रदर्शन किया.