राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सड़क मरम्मत की समस्या को लेकर क्षेत्रवासियों का रास्ता जाम कर प्रदर्शन, भुख हड़ताल की चेतावनी - विरोध प्रदर्शन

जोधपुर के सीएचबी इलाके के राम नगर इलाके में अधूरे पड़े कार्यों को लेकर महिलाओं और क्षेत्रवासियों ने पीएफ ऑफिस के सामने रास्ता जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. उनका कहना है कि अगर मांग पूरी नहीं की गई तो वह भूख हड़ताल करेंगे.

सड़क जाम किए प्रदर्शनकर्मी

By

Published : Jul 8, 2019, 1:16 PM IST

जोधपुर. जिले के सीएचबी इलाके के राम नगर इलाके में अधूरे पड़े कार्यों को लेकर सोमवार को लोगों का आक्रोश फुट पड़ा. इलाके के लोगों ने इलाके में बदहाल सड़कों सहित मांगो को लेकर पीएफ ऑफिस के सामने रास्ता जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. लोगों ने इस दौरान जेडीए ओर नगर निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर अधिकारियों पर सुनवाई नहीं करने का आरोप लगाया.

बदहाल सड़कों को लेकर फूटा गुस्सा, किया विरोध प्रदर्शन

लोगों का कहना है कि लंबे समय से इलाके में सड़कों का कार्य अधूरा पड़ा है. जिससे आए दिन लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है, इसको लेकर संबंधित अधिकारियों को कई बार अवगत करवाया,लेकिन आज दिन कोई समाधान नहीं हुआ. ऐसे में आज मजबूरन उन्हें सड़कों पर उतरना पड़ा. रास्ता जाम कर विरोध प्रदर्शन की सूचना के बाद सीएचबी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने लोगों से समझाइश कर रास्ता खुलवाकर मार्ग पर यातायात को सुचारू करवाया. लेकिन, लोग जेडीए निगम के अधिकारियों को मौके पर बुलाने और समस्या के समाधान की मांग पर अड़े रहे. फिलहाल मौके पर शांति है.

लोगो ने चेतावनी दी है कि अगर समय रहते समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आने वाले दिनों में उग्र प्रदर्शन करेंगे साथ ही जरूरत पड़ी तो धरना और भूख हड़ताल करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details