राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर जेल में बंद 2 कैदियों के पास फिर मिले एंड्रॉइड मोबाइल, मामला दर्ज - Jodhpur Central Jail detainee recovered

जोधपुर सेंट्रल जेल में बंद कैदियों के पास मोबाइल मिलने से जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है. सेंट्रल जेल के वार्ड संख्या 6 के बैरक नंबर 2 में बंद कैदी के पास, 2 एंड्रॉइड मोबाइल और 2 सिम बरामद हुई. पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है.

Jodhpur Central Jail detainee recovered, जोधपुर सेंट्रल जेल बंदी मोबाइल बरामद
2 कैदियों के पास मिले एंड्राइड मोबाइल

By

Published : Jul 17, 2020, 4:44 PM IST

Updated : Jul 17, 2020, 4:57 PM IST

जोधपुर.सेंट्रल जेल में बंद कैदियों के पास मोबाइल मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा, ऐसा ही एक और मामला जोधपुर के रातानाडा पुलिस थाने में दर्ज हुआ है. जहां, जोधपुर सेंट्रल जेल के वार्ड संख्या 6 के बैरक नंबर 2 में बंद कैदी के पास 2 एंड्रॉइड मोबाइल और 2 सिम बरामद हुई. जिस पर जेल प्रशासन की ओर से इस संबंध में रातानाडा पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया गया है, वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.

2 कैदियों के पास मिले एंड्रॉइड मोबाइल

थानाधिकारी जुल्फिकार ने बताया कि जोधपुर सेंट्रल जेल के जेलर जगदीश प्रसाद पूनिया ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दी और बताया कि गुरुवार को जेल में तलाशी अभियान किया जा रहा था. उसी दौरान जोधपुर सेंट्रल जेल के वार्ड संख्या 6 के बैरक नंबर 2 में बंद कैदी शाहिद और बाबू खान के पास 2 मोबाइल और 2 सिम बरामद हुई. जिस पर इस संबंध में जोधपुर के रातानाडा पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया.

पढ़ें-अजमेर सेंट्रल जेल की सुरक्षा पर फिर उठे सवाल, जमीन में गड़े मिले 12 मोबाइल

जेल प्रशासन ने कैदी के कब्जे से बरामद हुए दोनों मोबाइल को जब्त किया है. फिलहाल, रातानाडा थाना पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू की है. पूर्व में भी जोधपुर सेंट्रल जेल में कैदियों के पास मिलने के कई मामले सामने आए हैं. लेकिन, अभी तक पुलिस और जेल प्रशासन को इस बात का पता नहीं लगा है कि जेल के अंदर मोबाइल कैसे पहुंचते हैं.

Last Updated : Jul 17, 2020, 4:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details