राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर: 43 नए कोरोना संक्रमितों के साथ एक बुजुर्ग महिला की मौत

जोधपुर में कोरोना संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है. हर दिन नए रोगियों के साथ-साथ मौतों का सिलसिला भी जारी है. गुरुवार को शहर में कोरोना संक्रमण के 43 नए मामले सामने आए, जबकि एक वृद्धा की कोरोना से मौत भी हुई है.

jodhpur news  corona infected in jodhpur  corona case in rajasthan  corona case in jodhpur  an elderly woman dies
43 नए कोरोना संक्रमित

By

Published : Jul 3, 2020, 4:30 AM IST

जोधपुर.शहर में अब कोरोना से मरने वालों की संख्या 56 हो गई है. जबकि पॉजिटिव मामलों की संख्या 2 हजार 862 तक पहुंच चुकी है. गुरुवार को 48 लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया.

43 नए कोरोना संक्रमित

गुरुवार को शहर के नागौरी गेट निवासी 80 वर्षीय गैना देवी की महात्मा गांधी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई. वह अन्य बीमारियों के साथ-साथ निमोनिया से भी पीड़ित थी. वर्तमान में शहर में 369 कोरोना के एक्टिव मामले हैं. इनमें 178 लोग होम क्वॉरेंटाइन में हैं. जबकि 52 कोविड सेंटर बोरानाडा और 84 एम्स में भर्ती हैं. अब तक कुल 2 हजार 437 कोरोना के पॉजिटिव मामले सामने आए हैं.

यह भी पढ़ेंःजोधपुर: ICMR ने कोरोना जांच का दायरा बढ़ाया, जांच से इनकार करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई

गौरतलब है कि जोधपुर शहर में अनलॉक के बाद लगातार पॉजिटिव मामलों में बढ़ोतरी हुई है और मौतें भी बढ़ रही हैं. जोधपुर कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित इसके लिए अनलॉक में मिलने वाली छूट और लोगों की बढ़ती आवाजाही को एक बड़ा कारण मानते हैं. लेकिन उनका कहना है कि सतर्कता बहुत जरूरी है, इसके अलावा मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के साथ जितना ज्यादा लोग अपनी जांच करवाएंगे. उससे संक्रमण को रोकने में सहायता मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details