जोधपुर. जिले में कोरोना के मामलों में कमी आई है, लेकिन इसके साथ-साथ जांच भी कम हो गई है. जिससे कोरोना के मामले कम आ रहे हैं, लेकिन ग्रामीण क्षेत्र अभी भी प्रशासन के लिए चिंता का विषय बने हुए हैं, क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी कई जगह पर जांच से नहीं हो रही है और न ही टीकाकरण हुआ है. ऐसे में कोरोना संक्रमण को जल्द से जल्द पकड़ने के लिए अब रेपिड एंटीजन टेस्ट शुरू किए जा रहे हैं. इसके लिए जोधपुर को 5000 किट आवंटित किए गए हैं.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बलवंत मंडा का कहना है कि रैपिड एंटीजन टेस्ट की प्रमाणिकता शत प्रतिशत नहीं है, लेकिन इसके बावजूद इसका उपयोग किया जाएगा, जिससे जहां भी संक्रमित व्यक्ति सामने आता है, तो उसे तुरंत आइसोलेट किया जा सके. इससे कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने में आसानी मिलेगी. इसके अलावा दूरदराज के क्षेत्रों में कुल संक्रमण की भी पहचान हो सकेगी. जिला प्रशासन के निर्देश पर इसे क्रियान्वयन किया जाएगा.