जोधपुर.हरियाणा के गुड़गांव से नामी कंपनी के कारों के पार्ट से भरे ट्रक लूट का पुलिस ने मंगलवार को खुलासा करते हुए जोधपुर के एक युवक को गिरफ्तार किया है. युवक की ओर से महाराष्ट्र जेल में बैठे किसी अभियुक्त के इशारे पर यह वारदात किए जाने का अंदेशा सामने आया है. इसमें अब पुलिस की ओर से बड़े स्तर पर खुलासा किया जा सकता है.
मामले को लेकर पुलिस द्वारा कड़ी से कड़ी जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. मंगलवार को पुलिस ने गिरफ्तार किए गए युवक को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड लिया है. इस मामले में कुछ संदिग्ध युवकों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि ट्रक में मारुति कंपनी के करीब 18 से 20 लाख का माल लदा था.
कुड़ी थाना अधिकारी के अनुसार हरियाणा के रेवाड़ी में रहने वाले संदीप सिंह की तरफ से दी गई रिपोर्ट में बताया गया था कि उसने 15 अक्टूबर को एक ट्रक में मारुति कंपनी का लाखों का सामान चालक के साथ गुड़गांव से रवाना किया था. ट्रक अहमदाबाद की तरफ जाना था. ट्रक चालक गाड़ी को लेकर राजस्थान की सीमा में प्रवेश करने के साथ अजमेर होते हुए जा रहा था, तब चालक रमजान को बीच रास्ते में दो लोगों ने हाथ देकर रुकवाया और उस दौरान अजमेर के किशनगढ़ इलाके में पहुंचकर दोनों युवकों ने चाय में ट्रक चालक को नशीला पदार्थ पिलाकर उसे बेहोश कर दिया और ट्रक को जोधपुर ले आए. साथ ही सारा माल गायब कर दिया.