राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

PM Care Fund: जोधपुर में 14 अनाथ बच्चों के लिए पीएम केयर से दस -दस लाख की राशि स्वीकृत - ten lakhs approved from PM Care for 14 orphan children

कोरोना काल में अनाथ हुए 14 बच्चों के लिए पीएम केयर फंड से 10-10 लाख रुपए स्वीकृत किए गए (ten lakhs approved from PM Care for 14 orphan children) हैं. इसके साथ ही इन बच्चों को आयुष्मान कार्ड भी दिए जाएंगे. सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी ने इसकी घोषणा की.

amount of ten lakhs approved from PM Care for 14 orphan children
पीएम केयर से दस दस लाख की राशि स्वीकृत

By

Published : May 30, 2022, 4:47 PM IST

जोधपुर. कोराेना के कहर के दौरान अपने अभिभावक खोने वालों बच्चों को पीएम केयर फंड से दस दस लाख रुपए स्वीकृत किए गए (ten lakhs approved from PM Care for 14 orphan children) है. देश में ऐसे बच्चो की संख्या करीब साढ़े चार हजार है. इन बच्चों को फंड के अलावा आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड भी दिए जायेंगे. पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को इसकी घोषणा के साथ शुरुवात की.

इसके तहत देशभर में अलग-अलग जगह से केंद्रीय मंत्रिमंडल के सदस्य वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए इस कार्यक्रम से जुड़े उनके साथ अनाथ हुए बच्चे भी शामिल थे. जोधपुर में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी इस कार्यक्रम से जुड़े. जोधपुर में कुल 14 बच्चों को यह राशि दी जाएगी. इनमें 9 बच्चे इस कार्यक्रम में मौजूद रहे. यह राशि 18 वर्ष से कम उम्र के अनाथ बच्चों को दी जाएगी. पीएम मोदी ने कई बच्चों से बात भी की. उन्हें मिल रही सहायता, सुविधा पर बातचीत की.

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक संरक्षक के रूप में यह काम हाथ में लिया है. जिससे इन बच्चों का भविष्य सुधारा जा सके. 23 वर्ष तक दस लाख रुपए की एफडी से उन्हें सहायता मिलेगी. इसके बाद राशि दे दी जाएगी. इसके अलावा तकनीकी शिक्षण उच्च शिक्षण के लिए ब्याज रहित ऋण भी दिया जाएगा. छोटे बच्चों को आरटीआई के तहत नि:शुल्क शिक्षा के लिए भारत सरकार के सभी शिक्षा केंद्र पर प्रवेश मिलेंगे. इस कार्यक्रम में कुल 9 बच्चों को आयुष्मान कार्ड सहित उपयोगी किट दिया गया है. पांच बच्चे शामिल नहीं हो सके. सरकार के निर्देश पर 18 वर्ष से कम बच्चों को कैमरा के सामने नहीं लाया गया. सिर्फ एक 18 वर्षीय राज राठी को सामने लाया गया.

9 बच्चे रहे मौजूद: इस कार्यक्रम में जोधपुर जिले के 9 बच्चे शामिल हुए. हालांकि अब तक कुल 14 बच्चों का पीएम केयर फॉर चाइल्ड के तहत रजिस्ट्रेशन हुआ है. जिन्हें यह सहायता मिलेगी. इसके अलावा राज्य सरकार के की ओर से भी सहायता दी गई है.

आवेदन लेना जारी रहेगा: जोधपुर कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि अभी तक 14 आवेदन मिले हैं. यह क्रम अभी भी जारी है. जिनके आवेदनों में कमी रह गई है या कोई आवेदन नहीं कर पाए हैं, वह भी इस योजना के तहत आवेदन कर सकेंगे. उनको राज्य व केंद्र सरकार की ओर से घोषित लाभ मिलेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details