राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Umaid Club Jodhpur: उम्मेद क्लब के पूर्व अध्यक्ष और सचिव सहित चार पर लाखों रुपए गबन का आरोप, दर्ज कराया मुकदमा - Rajasthan News

जोधपुर के प्रतिष्ठित उम्मेद क्लब में अनियमितताओं के आरोप में पूर्व अध्यक्ष, पूर्व सचिव, पूर्व कोषाध्यक्ष और पूर्व उपाध्यक्ष के खिलाफ मामला दर्ज करवाया (Allegation of embezzlement on ex officials of Umaid Club) गया है. उम्मेद क्लब के सह सचिव दीपक गहलोत ने चारों पूर्व पदाधिकारियों के खिलाफ पद का दुरुपयोग व अन्य आरोप लगाए हैं.

Allegation of embezzlement on ex officials of Umaid Club
उम्मेद क्लब में अनियमितताओं का मामला

By

Published : Feb 22, 2022, 8:49 PM IST

जोधपुर.शहर के प्रतिष्ठित उम्मेद क्लब में अनियमितताओं के मामले में पूर्व अध्यक्ष अनिल भंसाली, पूर्व सचिव विनय कवाड, पूर्व कोषाध्यक्ष मोतीचंद व पूर्व उपाध्यक्ष द्वितीय अशोक माहेश्वरी के खिलाफ उदयमंदिर थाने में नामजद मुकदमा दर्ज करवाया गया (Umaid Club files case on ex officials) है. क्लब की ओर से मुकदमा दर्ज कराने के साथ ही शहर के प्रतिष्ठित क्लब का झगड़ा सार्वजनिक हो गया है.

उम्मेद क्लब के सह सचिव दीपक गहलोत ने चारों पूर्व पदाधिकारियों के खिलाफ पद का दुरूपयोग करने, क्लब के वित्तीय लेखों एवं भुगतान संबंधी आवश्यक रिकार्ड मेजरमेंट बुक को गायब करने तथा अन्य महत्वपूर्ण रिकार्ड को खुर्द-बुर्द करने सहित लाखों रुपए की राशि गबन करने और ठेका फर्म विकास कन्स्ट्रेक्शन के प्रोप्राईटर सहित अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

पढ़ें:उम्मेद क्लब की वर्तमान कार्यकारिणी पर सदस्यों ने उठाए सवाल, कहा- क्लब को हो रहा लाखों रुपए का नुकसान

कुछ दिनों पूर्व भंसाली, कवाड, मोतीचंद को क्लब सदस्यता से भी निष्कासित किया गया था. इन पदाधिकारियों का कार्यकाल 1 अप्रेल, 2018 से 31 मार्च, 2020 तक का था. इसके पश्चात एक वर्ष तक कोरोना के चलते क्लब के चुनाव नहीं हो पाए. नई कार्यकारिणी का निर्वाचन होने के बाद पूर्व कार्यकाल की अनियमितताएं सामने आईं, तो क्लब स्तर पर बैठक कर आरोपियों को निष्कासित कर दिया गया. उसके बाद उदयमंदिर थाने में गबन के आरोप में मामला दर्ज कराया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details