जोधपुर.शहर के प्रतिष्ठित उम्मेद क्लब में अनियमितताओं के मामले में पूर्व अध्यक्ष अनिल भंसाली, पूर्व सचिव विनय कवाड, पूर्व कोषाध्यक्ष मोतीचंद व पूर्व उपाध्यक्ष द्वितीय अशोक माहेश्वरी के खिलाफ उदयमंदिर थाने में नामजद मुकदमा दर्ज करवाया गया (Umaid Club files case on ex officials) है. क्लब की ओर से मुकदमा दर्ज कराने के साथ ही शहर के प्रतिष्ठित क्लब का झगड़ा सार्वजनिक हो गया है.
उम्मेद क्लब के सह सचिव दीपक गहलोत ने चारों पूर्व पदाधिकारियों के खिलाफ पद का दुरूपयोग करने, क्लब के वित्तीय लेखों एवं भुगतान संबंधी आवश्यक रिकार्ड मेजरमेंट बुक को गायब करने तथा अन्य महत्वपूर्ण रिकार्ड को खुर्द-बुर्द करने सहित लाखों रुपए की राशि गबन करने और ठेका फर्म विकास कन्स्ट्रेक्शन के प्रोप्राईटर सहित अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.