जोधपुर.इस मामले में परिजनों का आरोप है कि पीड़ित को कुछ दिन पूर्व ही पोकरण जेल से पिचियाक जेल में स्थानान्तरित किया गया है. जहां जेलर व सुरक्षाकर्मियों ने सुविधा शुल्क के नाम पर रुपए मांगे. ऐसा न करने पर उसके साथ मारपीट की गई.
जोधपुर निवासी ने बिलाड़ा में एसडीएम भवानी सिंह चारण के समक्ष परिवाद पेश कर पिचियाक जेल में बंद अपने साले को लेकर जेल प्रशासन पर मारपीट करने का आरोप लगाया. आरोप लगाया गया कि मारपीट का पता लगने पर परिजन तीन बार मिलने के लिए जेल पहुंचे तो बंदी से मिलने नहीं दिया गया.