राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सुविधा शुल्क नहीं देने पर जेल में बंदी को बेरहमी से पीटने का आरोप, उपखंड मजिस्ट्रेट के आदेश पर हुई मेडिकल जांच - राजस्थान की खबर

कुछ दिनों पहले जोधपुर की सेंट्रल जेल में बंदियों से हुई मारपीट चर्चा में आई थी, तो अब जिले की पिचियाक जेल में जेल अधिकारी व सुरक्षाकर्मियों के एक बंदी को बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है. बंदी के परिजन की शिकायत पर उपखंड मजिस्ट्रेट के आदेश पर सोमवार को बंदी की बिलाड़ा स्थित राजकीय चिकित्सालय में मेडिकल जांच कराई गई है.

allegation of battery in pichiyak jail
सुविधा शुल्क नहीं देने पर जेल में मारपीट का आरोप

By

Published : May 4, 2021, 10:30 AM IST

Updated : May 4, 2021, 12:58 PM IST

जोधपुर.इस मामले में परिजनों का आरोप है कि पीड़ित को कुछ दिन पूर्व ही पोकरण जेल से पिचियाक जेल में स्थानान्तरित किया गया है. जहां जेलर व सुरक्षाकर्मियों ने सुविधा शुल्क के नाम पर रुपए मांगे. ऐसा न करने पर उसके साथ मारपीट की गई.

शिकायत पत्र की कॉपी....

जोधपुर निवासी ने बिलाड़ा में एसडीएम भवानी सिंह चारण के समक्ष परिवाद पेश कर पिचियाक जेल में बंद अपने साले को लेकर जेल प्रशासन पर मारपीट करने का आरोप लगाया. आरोप लगाया गया कि मारपीट का पता लगने पर परिजन तीन बार मिलने के लिए जेल पहुंचे तो बंदी से मिलने नहीं दिया गया.

पढ़ें :Exclusive : कोरोना पॉजिटिव होने पर सोच को रखें सकारात्मक, संक्रमण कुछ भी नहीं बिगाड़ सकता : डॉक्टर सुभाष चंद्र गुप्ता

परिजन ने शिकायत करने को कहा तो जेल प्रशासन ने वीडियो कॉल कराया. तब आंख, मुंह व शरीर के अन्य भाग पर चोट के निशान दिखाई दिए. इस पर परिजन बिलाड़ा पहुंचे और एसडीएम के समक्ष शिकायत पेश की. एसडीएम ने जेल प्रशासन को बंदी की मेडिकल जांच कराने के आदेश दिए, जिसमें उसके शरीर पर कई जगह पर पिटाई से बने चोट के निशान नजर आए.

Last Updated : May 4, 2021, 12:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details