राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

ऑयल इंडिया सुपर 30 जोधपुरः सभी छात्रों ने JEE में किया क्वालीफाई, प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेज में जाने का है सपना - ऑयल इंडिया सुपर 30 जोधपुर के छात्र

ऑयल इंडिया सुपर 30 जोधपुर के सभी छात्रों ने जेईई एडवांस के लिए क्वालीफाई कर लिया है. सेंटर के संयोजक राहुल गुप्ता बताते हैं कि हमें उम्मीद है कि सभी छात्र आईआईटी जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में प्रवेश प्राप्त करेंगे.

जेईई एडवांस 2021, JEE Advanced 2021
ऑयल इंडिया सुपर 30 जोधपुर के छात्र

By

Published : Sep 16, 2021, 7:58 PM IST

Updated : Sep 16, 2021, 9:24 PM IST

जोधपुर. भारत सरकार के उपक्रम ऑयल इंडिया के सहयोग से जोधपुर में चल रहे सुपर 30 के सभी छात्रों ने आईआईटी में प्रवेश के लिए होने वाली जेईई एडवांस के लिए क्वालीफाई कर लिया है. इस बार इनकी संख्या 31 है. इसके साथ ही इनकी नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मे सीट पक्की हो गई है, लेकिन इन सभी छात्रों की आंखों में देश के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थान आईआईटी में जाने का सपना है. जिसके लिए वे तीन अक्टूबर को एक बार फिर परीक्षा में शामिल होंगे.

पढ़ेंः5 दिन से पपला भूख हड़ताल पर, समझाने आया था...मिलने नहीं दिया : पिता मनोहर लाल

राजस्थान के दूर दराज के गांवों से आने वाले तीस जरूरतमंद परिवारों के बच्चों का चयन ऑयल इंडिया की सीएसआर टीम अपने निर्धारित मापदडों के आधार पर करती है. जिसके बाद इन्हें जोधपुर में रख कर तैयारी करवाई जाती है. खास बात यह है कि इस बार कोरोना के चलते भी इन सभी छात्रों को ऑयल इंडिया ने अपने संस्थान में रखा इनके लिए ऑन लाइन और ऑफ लाइन दोनों तरह की क्लासेस उपलब्ध करवाई.

ऑयल इंडिया सुपर 30 जोधपुर के छात्रों ने JEE में किया क्वालीफाई

जिसके चलते सभी तीस बच्चे क्वालीफाई कर पाए है. सेंटर के संयोजक राहुल गुप्ता बताते हैं कि हमें उम्मीद है कि सभी छात्र आईआईटी जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में प्रवेश प्राप्त करेंगे. क्वालीफाई रिजल्ट में सुपर 30 के नरेंद्र सिंह ने ईडब्लयूएस श्रेणी में देश में 111वीं रैंक हासिल की है. इसके अलावा ओबीसी श्रेणी में रूपम ने 182वीं, एससी में जयेश चौहान ने 141वीं और एसटी में सावन मीणा ने 193वीं रैंक हासिल की है.

पढ़ेंःसीपी जोशी की खरी-खरी...कहा सत्ता पक्ष अगर विपक्ष की बात ही ना सुनना चाहे तो सदन चलाने का तरीका यही था कि उसे स्थगित कर दें

इस बार संस्थान में एससी कैटगेरी के 10, एसटी के 3, ओबीसी के 14 और सामान्य वर्ग के 4 बच्चे चयनित होकर कोचिंग प्राप्त कर रहे हैं. ग्रुप स्टडी से हुआ फायदा सुपर थर्टी के छात्रों का कहना है कि यहां ग्रुप स्टडी में हमें बहुत फायदा हुआ एक दूसरे से डिस्कशन करने और किसी भी तरह की परेशानी का हल तुरंत गिरने से हम क्वालीफाई कर पाए हैं. उल्लेखनीय है कि सुपर 30 में गत साल 30 में से 26 बच्चे आईआईटी में चयनित हुए और 4 को एनआईटी मिली थी.

Last Updated : Sep 16, 2021, 9:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details