जोधपुर.राजस्थान हाईकोर्ट के नए भवन का लोकार्पण 7 दिसंबर को होगा. उसके बाद 9 दिसंबर सोमवार को राजस्थान हाईकोर्ट की नई बिल्डिंग में नया इतिहास लिखा जाएगा. बरसों बाद नए भवन में राजस्थान हाई कोर्ट के सभी जज एक साथ बैठकर सुनवाई करेंगे. इसके लिए जयपुर खंड पीठ में 9 दिसंबर को अवकाश की घोषणा की गई है.
राजस्थान हाईकोर्ट के नए भवन में एक साथ बैठेंगे मुख्यपीठ के सभी न्यायाधीश बता दें कि इससे पहले साल 1949 से लेकर 1976 तक जोधपुर ही मुख्य पीठ थी. इसका क्षेत्राधिकार पूरा राज्य था और सभी जज जोधपुर में बैठकर सुनवाई करते थे. लेकिन साल 1976 में आपातकाल के बाद 9 जिलों का क्षेत्र जयपुर खंडपीठ को देते हुए जोधपुर हाईकोर्ट को विघटित कर दिया गया था, जिसके बाद दोनों जगह पर आधे-आधे जज बांट दिए गए थे. इसका विरोध आज भी जारी है.
ये पढ़ेंः लग्जरी कार निर्माता कंपनी के डीलर्स के 4 ठिकानों पर DGGI की छापेमारी, 10 करोड़ रुपए की GST चोरी उजागर
नए हाईकोर्ट में एकसाथ बैठेंगे सभी जज...
झालामंड में बनाए गए राजस्थान हाईकोर्ट के नए भवन में सुनवाई के पहले दिन 9 दिसम्बर को सभी जज एक साथ बैठकर सुनवाई करेंगे. इस ऐतिहासिक पहल का श्रेय मुख्य न्यायाधीश इंद्रजीत महंती को जाता है. जिन्होंने सालों बाद ही सही 1 दिन के लिए मुख्य पीठ में सभी जजों को सुनवाई के लिए बुलाया है. इसके लिए 9 दिसंबर को जयपुर खंडपीठ में अवकाश घोषित किया गया है.
ये पढ़ेंः नगर निगम विद्याधर नगर और मानसरोवर जोन की कार्रवाई, 11 संपत्तियों को किया सीज
राजस्थान एडवोकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष रणजीत जोशी बताते हैं कि साल 1976 में मुख्य पीठ के हुए विघटन का जोधपुर के वकील लगातार विरोध कर रहे हैं. इसके लिए हर महीने के अंतिम दिन कार्य बहिष्कार किया जाता है. लेकिन जोशी इस बात से भी खुश है कि सालों बाद ही सही 1 दिन के लिए जोधपुर मुख्य पीठ में सभी जज बैठकर सुनवाई करेंगे और यह दिन ऐतिहासिक होगा.
राष्ट्रपति करेंगे नए भवन का उद्घाटन...
गौरतलब है कि राजस्थान हाई कोर्ट के नए भवन का उद्घाटन 7 दिसंबर को राष्ट्रपति करेंगे. इसके लिए 6 दिसंबर को जोधपुर मुख्य पीठ में अवकाश घोषित किया गया है. इसके अलावा 9 दिसंबर के लिए जयपुर पीठ में भी अवकाश घोषित किया गया है. 9 दिसंबर नए भवन का सुनवाई का पहला दिन होगा.