राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

किसानों से वार्ता कर केंद्र सरकार समय काट रही जिससे किसान टूट जाएं: वैभव गहलोत - राजस्थान को विजय हजारे ट्रॉफी के मैच अलॉट

रविवार को जोधपुर आए वैभव गहलोत ने कहा कि केंद्र सरकार ने अब तक जो भी वार्ता किसानों के साथ की है, वह समय खराब करने के अलावा कुछ नहीं है. क्योंकि सरकार चाहती है कि मामला लंबा खिंचता जाए जिससे किसान खुद ही टूट जाएं.

Vaibhav gehlot targeted bjp on farmers agitation, वैभव गहलोत ने भाजपा पर साधा निशाना
किसान आंदोलन पर बोले वैभव गहलोत

By

Published : Feb 7, 2021, 11:02 PM IST

जोधपुर. किसान आंदोलन के समर्थन में कांग्रेस भाजपा सरकार को घेर रही है. रविवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य वैभव गहलोत ने कहा है कि कृषि कानूनों को लेकर पूरे देश में किसान आंदोलन कर रहे हैं लेकिन केंद्र सरकार हठधर्मिता दिखा रही है. रविवार को जोधपुर आए वैभव गहलोत ने कहा कि केंद्र सरकार ने अब तक जो भी वार्ता किसानों के साथ की है, वह समय खराब करने के अलावा कुछ नहीं है.

किसान आंदोलन पर बोले वैभव गहलोत

यह भी पढ़ें:किसान आंदोलन को लेकर कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी का बड़ा बयान कहा- विपक्ष आग में घी डालने का काम कर रहा है

क्योंकि सरकार चाहती है कि मामला लंबा खिंचता जाए जिससे किसान खुद ही टूट जाएं. लेकिन यहां सरकार की सोच गलत है. किसान मजबूत है और उन्हें पूरे देश से समर्थन मिल रहा है.जोधपुर में कांग्रेस द्वारा किसानों के समर्थन में आयोजित सांकेतिक भूख हड़ताल के दौरान प्रदर्शन में भाग लेने आए वैभव गहलोत ने अपने संबोधन में कहा कि किसानों के साथ जो हो रहा है वह गलत है.

किसान अन्नदाता हैं, कांग्रेस हमेशा किसानों के हित में काम करती आई है, इसलिए कांग्रेस की पुरजोर मांग है कि केंद्र सरकार इन कानूनों को वापस लें. वैभव गहलोत ने कहा कि सभी लोगों को पता है कि इन कानूनों से किसान बर्बाद हो जाएंगे ऐसे में अगर केंद्र सरकार से कानून बनाकर कोई गलती हुई है तो उन्हें वापस लेने में शर्म नहीं करनी चाहिए.

राजस्थान को विजय हजारे ट्रॉफी के मैच अलॉट

जोधपुर राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत ने कहा है कि बीसीसीआई ने हमारा आग्रह स्वीकार करते हुए राजस्थान को विजय हजारे ट्रॉफी के मैच अलॉट कर दिए हैं. इसका ऑथराइजेशन लेटर भी प्राप्त हो गया है. रविवार को जोधपुर आए वैभव गहलोत ने बताया कि गत दिनों बीसीसीआई अध्यक्ष से हुई मुलाकात के बाद उन्होंने यह मैचों का आवंटन राजस्थान को किया है. हम इन मैचों का आयोजन एसएमएस स्टेडियम के अलावा दो अन्य स्टेडियम जिनका आरसीएसए से अनुबंध है, वहां करेंगे.

राजस्थान को विजय हजारे ट्रॉफी के मैच अलॉट

वैभव गहलोत ने बताया कि उन्होंने बीसीसीआई अध्यक्ष को जयपुर में एक नया स्टेडियम बनाने को लेकर चर्चा की. इस का प्रस्ताव भी उन्होंने स्वीकार कर लिया है. वैभव गहलोत ने बताया कि राजस्थान में क्रिकेट को बढ़ावा मिले इसको लेकर आरसीए लगातार काम कर रही है. विजय हजारे ट्रॉफी के मैच के आयोजन से इसे बढ़ावा भी मिलेगा. प्रभु गहलोत ने कहा कि उन्होंने जयेश शाह को जोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में करवाए जा रहे विकास कार्यो की भी जानकारी दी और यह भी बताया कि जोधपुर का स्टेडियम अपने आप में अलग स्टेडियम में हैं जहां पहले भी दो अंतरराष्ट्रीय मैच हो चुके हैं. आरसीए अध्यक्ष का कहना था कि जल्दी ही जोधपुर का स्टेडियम तैयार होने के बाद आरसी के साथ एमओयू होगा. उसके बाद जोधपुर में भी घरेलू क्रिकेट में होने का रास्ता खुल जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details