राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुरः ज्वेलर को ब्लैकमेल करने वाले आरोपी हुए गिरफ्तार, हर सप्ताह करते थे वसूली - जोधपुर आपराधिक खबरें

जोधपुर में एक ज्वेलर ने चार लोगों के खिलाफ उसे ब्लैकमेल कर 5 लाख रुपए हड़पने का मामला दर्ज करवाया. जिसके बाद पुलिस ने दो पुरुष और दो महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया.

जोधपुर आपराधिक खबरें, Jodhpur criminal news
ज्वेलर को ब्लैकमेल करने वाले आरोपी हुए गिरफ्तार

By

Published : Feb 9, 2021, 6:19 PM IST

जोधपुर.शहर के महामंदिर थाने में एक ज्वेलर ने दो महिलाएं और दो पुरुषों के विरुद्ध उसे ब्लैकमेल करने के मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई. ज्वेलर ने बताया कि चारो आरोपी उसे फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर डेढ़ साल में करीब पांच लाख रुपए और कई जेवरात हड़प चुके हैं. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ब्लैकमेल करने वाली इस पूरी गैंग को गिरफ्तार कर लिया है.

ज्वेलर को ब्लैकमेल करने वाले आरोपी हुए गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार ज्वेलर की तरफ से दी गई रिपोर्ट के आधार पर आरोपी तरुण प्रजापत, लाल सिंह और दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है. थाना अधिकारी लेखराज सिंह ने बताया कि पीड़ित ज्वैलर की रिपोर्ट के अनुसार आरोपियों से उसके मोटरसाइकिल, अंगूठी सोने की चेन भी बरामद कर ली गई है जो आरोपी 6 तारीख को उसके घर से लेकर गए थे.

पढ़ेंःवेस्ट वे हाइट्स योजना में आ रही बाधाएं होंगी दूर, एकल पट्टा कार्रवाई के लिए नीति-निर्धारित

पुलिस ने बताया कि आरोपी पीड़ित को इतना ज्यादा ब्लैकमेल करते थे कि प्रत्येक सोमवार को उससे 500 रुपए की बंदी लिया करते थे, अगर 1 दिन भी देरी हो तो अगले दिन हजार रुपए वसूले जाते थे. महामंत्री थाना क्षेत्र में रहने वाले प्रीत ज्वेलर ने पुलिस को रिपोर्ट देकर बताया था कि पिछले 18 माह से चारों मिलकर उसे से अब तक 5 लाख से अधिक की राशि हड़प चुके हैं. इसके अलावा कई आभूषण भी उससे ले चुके हैं.

5 फरवरी को इन सब ने मिलकर उसे एक जगह बुलाया और वहां उसके साथ मारपीट भी की और धमका कर 50 हजार रुपए भी मांगे, लेकिन ज्वेलर राशि नहीं दे सका तो अगले दिन चारों उसके घर पहुंच गए और घर पर उसके साथ मारपीट की. उसका वीडियो भी बनाया घर वालों को धमकाया कि अगर रुपए नहीं दिए तो हम इसे वायरल भी कर देंगे, जाते समय आरोपी उसकी मोटरसाइकिल उसके हाथ की अंगूठी और गले की चेन भी छीन कर ले गए थे.

पढ़ेंःसचिन पायलट की किसान महापंचायत में शामिल होने जा रहे लोगों से भरी जीप पलटी, 6 से अधिक लोग घायल

ज्वेलर ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि करीब 18 माह पहले तरुण ने उसे जेवरात लेनदेन के लिए एक जगह बुलाया. जहां पहले से ही एक महिला मौजूद थी. ज्वेलर को इन दोनों ने नशीला पदार्थ पिलाया जिसके बाद ज्वेलर बेहोश हो गया. उसके बाद आरोपियों ने महिला के साथ उसकी आपत्तिजनक फोटो खींच लिए और वीडियो बना लिए. जिन्हें वायरल करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल करते रहे और 5 लाख रुपए हड़प लिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details