राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अंडर-19 वर्ल्डकप फाइनल मैच, रवि पर टिकी सभी की निगाहें - Under-19 World Cup final match

अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल भारत और बांग्लादेश के बीच है. जिसमें सभी की निगाहें जोधपुर के रवि बिश्नोई की गेंदबाजी पर टिकी हैं.

jodhpur latest news, rajasthan news, राजस्थान न्यूज, जोधपुर न्यूज, अंडर-19 वर्ल्डकप फाइनल मैच, Under-19 World Cup final match, भारतीय-बांग्लादेश की बीच होगा मैच,
भारत-बांग्लादेश की बीच फाइनल मैच

By

Published : Feb 9, 2020, 1:30 PM IST

जोधपुर. दक्षिण अफ्रीका में खेले जा रहे अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप का रविवार को फाइनल मुकाबला है. जिसमें भारतीय टीम का बांग्लादेश की टीम के साथ फाइनल मुकाबला है. अंडर-19 टीम में जोधपुर के रवि विश्नोई की गेंदबाजी को लेकर भी काफी चर्चा है, क्योंकि अब तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले रवि विश्नोई पर भी सभी की निगाहें टिकी हुई हैं.

भारत-बांग्लादेश की बीच फाइनल मैच

बांग्लादेश की अंडर-19 टीम भी उलटफेर करने में माहिर हैं. बांग्लादेश की टीम ने पहली बार विश्व कप में जगह बनाई है. उसने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर सबको चौंका दिया है.

यह भी पढ़ें :Special : फूलों की रंगत देखकर खिल उठे मायूस चेहरे...

रवि विश्नोई के घरवाले उनकी सफलता की कामना कर रहे हैं और भगवान विष्णु और अपने आराध्य देव जांभोजी भगवान से प्रार्थना कर रवि के साथ-साथ जोधपुर और भारत का नाम रोशन करने की दुआ मांग रहे हैं.

रवि विश्नोई के घर पर सुबह से ही उसके चाहने वालों का तांता लगा हुआ है. वहीं लोगों को उम्मीद है, कि रवि विश्नोई फाइनल मुकाबले में ना सिर्फ भारत बल्कि जोधपुर का भी नाम रोशन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details