राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर लोकसभा सीट पर दिनभर की सियासी हलचल, जानें एक ही खबर में - Rajasthan

जोधपुर लोकसभा क्षेत्र में कई राष्ट्रीय स्तर के नेताओें की आवाजाही रही. हरियमा के पूर्व मुख्यमंत्री भुपेन्द्र सिंह हुड्डा, कुलदीप बिश्नोई, हनुमान बेनीवाल, आनंद शर्मा समेत कई नेताओं ने अपनी-अपनी पार्टी के जनसंपर्क अभियान में हिस्सा लिया.

जोधपुर लोकसभा सीट पर जानें दिनभर का सियासी हाल

By

Published : Apr 24, 2019, 11:23 PM IST

जोधपुर.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जोधपुर में प्रधानमंत्री द्वारा उनके जयपुर- दिल्ली आने-जाने पर नजर रखने के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि मुझे ऐसा प्रतीत होता है कि प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री की जासूसी कर रहे हैं.

गहलोत ने कहा कि यह बहुत गंभीर विषय है. साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे ही मेरी पार्टी की चिंता है, मेरी पार्टी की चिंता मोदी जी नहीं कर सकते. बुधवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हरियाणा के नेता कुलदीप बिश्नोई व पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ लूणी में सभा की.

भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कुलदीप बिश्नोई ने वैभव गहलोत को अपना भतीजा का भाई बताते हुए जिताने की अपील की. दरअसल इसी तरह हनुमान बेनीवाल ने भी आज भारतीय जनता पार्टी के लिए सभा की. दोनों ही दलों ने जातिगत समीकरण साधने के लिए इन सभाओं का आयोजन किया है. ये सभाएं जाट बहुल क्षेत्रों में ही की गई.

VIDEO: जोधपुर लोकसभा सीट पर जानें दिनभर का सियासी हाल

वहीं कांग्रेस के नेता आनंद शर्मा ने भी जोधपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके केंद्र सरकार व नरेंद्र मोदी पर कई वार किए. अनिल शर्मा ने कहा 5 सालों में नरेंद्र मोदी ने देश के बैंकों का भट्ठा बैठा दिया है. वहीं भारतीय जनता पार्टी के विधायक मदन दिलावर ने भी कांग्रेस की नीतियों पर कड़ा प्रहार किया. इस बीच जोधपुर के भाजपा कांग्रेस के दोनों प्रत्याशी अपने अपने जनसंपर्क में व्यस्त रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details