जोधपुर.शहर में कोरोना वायरस संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है. शहर में दिन प्रतिदिन 200 से अधिक संक्रमित मरीजों की संख्या देखने को मिल रही है. ऐसे में अब जोधपुर के जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय ने प्रथम वर्ष और द्वितीय वर्ष की सभी कक्षाओं को बंद कर दिया है. विश्वविद्यालय ने जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के प्रथम वर्ष और द्वितीय वर्ष के सभी कोर्स की कक्षाएं ऑनलाइन लगाने का फैसला लिया है.
जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर पीसी त्रिवेदी ने बताया कि वर्तमान समय में राजस्थान सरकार की ओर से जारी की गई गाइडलाइन और नियमों के तहत विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से काम किया जा रहा है, लेकिन संक्रमित मरीजों के बढ़ते आंकड़े को देखते हुए विश्वविद्यालय ने प्रथम वर्ष और द्वितीय वर्ष की सभी कक्षाओं को बंद करने का निर्णय लिया है और उन्हें ऑनलाइन क्लास से पढ़ाया जाएगा.