राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयनारायण व्यास विवि में प्रथम और द्वितीय वर्ष की सभी क्लासेज होगी ऑनलाइन - जोधपुर विवि में क्लासेज होगी ऑनलाइन

जोधपुर में कोरोना के मामले दिनों-दिन बढ़ते ही जा रहे है. जहां अब जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय ने प्रथम वर्ष और द्वितीय वर्ष की सभी कक्षाओं को बंद कर दिया है. विश्वविद्यालय ने जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के प्रथम वर्ष और द्वितीय वर्ष के सभी कोर्स की कक्षाएं ऑनलाइन लगाने का फैसला लिया है.

Classes will be online in Jodhpur University, जोधपुर विवि में क्लासेज होगी ऑनलाइन
जोधपुर विवि में क्लासेज होगी ऑनलाइन

By

Published : Apr 7, 2021, 4:11 PM IST

जोधपुर.शहर में कोरोना वायरस संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है. शहर में दिन प्रतिदिन 200 से अधिक संक्रमित मरीजों की संख्या देखने को मिल रही है. ऐसे में अब जोधपुर के जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय ने प्रथम वर्ष और द्वितीय वर्ष की सभी कक्षाओं को बंद कर दिया है. विश्वविद्यालय ने जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के प्रथम वर्ष और द्वितीय वर्ष के सभी कोर्स की कक्षाएं ऑनलाइन लगाने का फैसला लिया है.

जोधपुर विवि में क्लासेज होगी ऑनलाइन

जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर पीसी त्रिवेदी ने बताया कि वर्तमान समय में राजस्थान सरकार की ओर से जारी की गई गाइडलाइन और नियमों के तहत विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से काम किया जा रहा है, लेकिन संक्रमित मरीजों के बढ़ते आंकड़े को देखते हुए विश्वविद्यालय ने प्रथम वर्ष और द्वितीय वर्ष की सभी कक्षाओं को बंद करने का निर्णय लिया है और उन्हें ऑनलाइन क्लास से पढ़ाया जाएगा.

कुलपति ने बताया कि जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में जोधपुर सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों से भी कई छात्र-छात्राएं पढ़ने के लिए आते हैं. ऐसे में वह लोग संक्रमित ना हो जिसको देखते हुए विश्वविद्यालय की ओर से फैसला लिया गया है. कुलपति ने बताया कि अंतिम वर्ष की विज्ञान वर्ग की परीक्षाओं को आगामी 15 तारीख से शुरू किया जाएगा.

पढ़ें-कांग्रेस प्रभारी अजय माकन ने ली कांग्रेस नेताओं की बैठक, एकजुटता का दिया मंत्र

जिसमें सभी छात्राओं के प्रैक्टिकल एग्जाम करवाए जाएंगे तो वहीं अंतिम वर्ष की मुख्य परीक्षा दी अगले माह तक करवाई जाएगी. जहां राजस्थान सरकार की ओर से जारी की गई गाइडलाइन और नियमों की पालना करते हुए विश्वविद्यालय की ओर से सभी परीक्षाओं का आयोजन करवाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details