जोधपुर. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय दिल्ली सहित देश के सभी 23 अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (All India Institute of Medical Sciences)एम्स को नया नाम देने जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने इन संस्थानों का नाम क्षेत्र के स्वतंत्रता सेनानियों, क्षेत्रीय नायकों, ऐतिहासिक घटनाओं, क्षेत्र के उल्लेखनीय स्मारकों या उनकी विशिष्ट भौगोलिक पहचान के नाम पर रखने की तैयारी कर ली है.
इसके लिए मंत्रालय ने सभी एम्स से नामों की सूची मांगी है. जोधपुर एम्स के उपनिदेशक एनआर विश्नोई ने बताया कि हमारे यहां प्रस्तावित नाम बहुत ज्यादा हो सकते हैं. ऐसे में हमने अनुरोध किया है कि जोधपुर एम्स का नाम नहीं बदला जाए, एम्स ही रखा (Jodhpur AIIMS name change) जाए. जोधपुर से एम्स के लिए कोई प्रस्तावित नामों की कोई सूची भेजी गई है या नहीं, इसको लेकर अभी तक तस्वीर साफ नहीं हुई है. लेकिन यह माना जा रहा है कि यह फैसला स्थानीय सांसद व मंत्रियों के सुझाव को शामिल करने के बाद ही पूरा होगा. जोधपुर एम्स को पूर्व में मीरा बाई एम्स का नाम देते हुए शिलान्यास 2004 में हुआ था, लेकिन बाद में हटा दिया गया था.
पढ़ें:जोधपुर एम्स में पहली बार रोबोटिक विधि से हुआ बड़ी आंत का ऑपरेशन