राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Ghudla Lifting Tradition In Jodhpur: जोधपुर के अक्षय ने निभाई घुड़ला उठाने की परंपरा...16 शृंगार कर हुए तैयार - etv bharat Rajasthan news

गणगौर के बाद जोधपुर में धींगा गवर का आयोजन हुआ. इस दौरान पुरुष ने महिला वेश धारण करके सिर पर घुड़ला उठाया. फगड़ा घुड़ला कमेटी की ओर से पिछले 54 साल से आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम के तहत इस बर अक्षय लोहिया को घुड़ला उठाने (akshay lohiya select for Ghudla lifting tradition) का मौका मिला.

Ghudla lifting tradition in Jodhpur
जोधपुर के अक्षय ने उठाया घुड़ला

By

Published : Apr 11, 2022, 11:08 PM IST

Updated : Apr 12, 2022, 8:42 AM IST

जोधपुर. गणगौर के बाद जोधपुर में धींगा गवर का आयोजन होता है. इसके लिए यहां पर घुड़ला भी अलग तरह का निकलता है. जिसमें महिला बनकर पुरुष अपने सिर पर घुड़ला (Ghudla lifting tradition in Jodhpur) उठाता है. खास बात यह है कि महिला बनने के लिए पुरुषों को काफी मशक्कत करनी पड़ती है. सोमवार को इस बार घुड़ला उठाने का मौका अक्षय लोहिया (akshay lohiya select for Ghudla lifting tradition) को दिया गया है. अक्षय एक आईटी कंपनी में एचआर मैनेजर हैं.

इसके लिए अक्षय को ऑडिशन से गुजरना पड़ा. फगड़ा घुड़ला कमेटी ने अक्षय से कई सवाल किए. इसके बाद उसे इस बार घुड़ला उठाने केलिए चयनित किया गया. शाम को अक्षय सोलह श्रृंगार के साथ गहने पहन कर घुड़ला उठाया. जालौरी गेट से निकला फगड़ा घुड़ला घूमता हुआ भीतरी शहर में विसर्जित हुआ. जोधपुर में इस बार फगड़ा घुड़ला कमेटी के इस आयोजन का 54 वां साल है. 1969 से यहां पुरुषों की ओर से घुड़ला उठाने की परंपरा चली आ रही है. कोरोना के चलते दो साल इसका आयेाजन नहीं हुआ था. इस दौरान सर्वाधिक 25 साल तक नैनसा उर्फ सोमप्रकाश सोनी ने घुडला उठाया है.

जोधपुर के अक्षय ने निभाई घुड़ला उठाने की परंपरा

पढ़ें.बीकानेर में शाही अंदाज में निकली गणगौर की सवारी, रियासत कालीन परंपरा की दिखी ठाठ...देखें वीडियो

5 से छह घंटे तक मेकअपः अक्षय का चयन होने के बाद उसे मेहंदी लगाई गई. उसे उबटन भी लगाया गया. उसके लिए लाल सुर्ख जोड़ा तैयार किया गया. सोमवार को दोपहर 12 बजे उसका मेकअप शुरू हुआ. पार्लर पर करीब 6 घंटे तक उसका मेकअप हुआ. इसके बाद वह तैयार होकर घुड़ला लेकर निकला.

यह है घुड़ला की कहानीः बताया जाता है कि सन 1578 में अजमेर की शाही सेना ने जोधपुर रियासत के पीपाड़ के पास गणगौर पूजा कर रही कुछ महिलाओं का अपहरण कर लिया था. यह काम सेनापति घुड़ले खां ने किया था. इसका पता लगने पर राव जोधा के पुत्र राव सातल ने वहां जाकर मोर्चा संभाला. घुड़ले खां का सिर काट दिया. इससे पहले उसके सिर पर कई तीर मारे गए थे. उसका सिर महिलाओं को दे दिया. महिलाएं इसे अपनी विजय के रूप में लेकर घूमी थी.

धींगा गवर कार्यक्रम

पढ़ें.शीतला सप्तमी पर जीनंगर समाज ने निभाई 250 साल पुरानी परंपरा...निकाली गणगौर जेले की शोभायात्रा

संदेश दिया था कि महिलाओं के साथ बुरा करने का अंजाम बुरा होता है. इसके बाद से धींगा गवर से पहले महिलाएं मिट्टी के मटका जिसके चारों तरफ कई छेद होते हैं. उसमें दीपक लगाकर घूमती हैं. छेद वाला मटका घुड़ले खां का प्रतीक बन गया. महिलाएं घरों में घुड़ला रखती हैं. कन्याएं इसे उठाकर घूमती हैं. लेकिन 1969 में जोधपुर में फगड़ा घुड़ला कमेटी का गठन कर इसे बडे़ मेले का रूप दिया गया. ​फगडे़ के नाम पर पुरुष को महिला बनाने का क्रम शुरू हुआ. इस मेले में कई झांकिया भी निकलती है. गवर के ससुराल जाने की रस्म भोलावणी भी होती है.

Last Updated : Apr 12, 2022, 8:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details