जोधपुर.ईरान में फंसे भारतीयों का एक और जत्था विशेष विमान से रविवार को जोधपुर लाया गया. एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग के बाद इन सभी भारतीयों को आर्मी इलाके में बनाए गए वेलनेस सेंटर में भेजा गया है.
बता दें, कि ईरान से आए 275 भारतीयों में 133 महिलाएं और 142 पुरुष है. जबकि दो नवजात बच्चों के अलावा चार अन्य बच्चे भी शामिल है. 4 दिन पहले ईरान से भारत लाए गए 277 भारतीयों को जोधपुर के आर्मी कैंप में आइसोलेटेड करने के बाद ही लगातार उनकी मॉनिटरिंग की जा रही है. वहीं, इससे पहले जैसलमेर में 400 से अधिक भारतीय ईरान से लाए गए हैं, जिनका लगातार स्वास्थ्य परीक्षण किए जाने के अलावा नजर रखी जा रही है. ऐसा भी संभव है आने वाले 2 दिन बाद कुछ अन्य देशों में फंसे भारतीयों को भी जोधपुर लाया जा सकता है.