राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

ईरान से 275 भारतीयों को किया गया AIRLIFT, सभी जोधपुर के आर्मी वेलनेस सेंटर भेजे गए - 275 भारतीय पहुंचे जोधपुर

कोरोना वायरस इस समय पूरी दुनिया में अपना पैर पसार चूका है. वहीं, जिस भी देश में भारतीय नागरिक फसे हुए है उनको केंद्र सरकार द्वारा एयरलिफ्ट करवाया जा रहा है. इसी संदर्भ में रविवार को ईरान से 275 भारतीयों का जत्था जोधपुर पहुंचा है.

जोधपुर न्यूज, jodhpur news, rajasthan news
ईरान से 275 भारतीयों को किया गया AIRLIFT

By

Published : Mar 29, 2020, 8:43 AM IST

जोधपुर.ईरान में फंसे भारतीयों का एक और जत्था विशेष विमान से रविवार को जोधपुर लाया गया. एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग के बाद इन सभी भारतीयों को आर्मी इलाके में बनाए गए वेलनेस सेंटर में भेजा गया है.

ईरान से 275 भारतीयों को किया गया AIRLIFT

बता दें, कि ईरान से आए 275 भारतीयों में 133 महिलाएं और 142 पुरुष है. जबकि दो नवजात बच्चों के अलावा चार अन्य बच्चे भी शामिल है. 4 दिन पहले ईरान से भारत लाए गए 277 भारतीयों को जोधपुर के आर्मी कैंप में आइसोलेटेड करने के बाद ही लगातार उनकी मॉनिटरिंग की जा रही है. वहीं, इससे पहले जैसलमेर में 400 से अधिक भारतीय ईरान से लाए गए हैं, जिनका लगातार स्वास्थ्य परीक्षण किए जाने के अलावा नजर रखी जा रही है. ऐसा भी संभव है आने वाले 2 दिन बाद कुछ अन्य देशों में फंसे भारतीयों को भी जोधपुर लाया जा सकता है.

पढ़ेंःमजदूरों की मजबूरी : कोरोना पर सरकारी दावे फेल...ना हेल्पलाइन नंबर लगता है, ना खान-पान की सुध

ईरान से लाए गए भारतीयों को रविवार सुबह दिल्ली से जोधपुर शिफ्ट किया गया है. इन सभी को दो अलग-अलग फ्लाइट में जोधपुर लाया गया. एयरपोर्ट पर ही मेडिकल कॉलेज की टीम ने स्वास्थ्य जांच की और लगेज को विसंक्रमित किया गया. वहीं, आने वाले दिनों में जोधपुर के सेना द्वारा तैयार किए गए अलग-अलग वैलनेस सेंटर में स्पेन और इटली से लाए जाने वाले भारतीयों को भी रखा जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details