जोधपुर.जिले के कायलाना झील में डूबते को बचाने के अभ्यास के दौरान गुरुवार दोपहर हेलीकॉप्टर से पानी में उतरने के बाद सेना की स्पेशल फोर्स 10 पैरा के एक 28 वर्षीय कैप्टन लापता हैं. उनके साथ पानी में छलांग लगाने वाले बाकी 3 जवान पानी से तुरन्त निकल गए थे, लेकिन कैप्टन अंकित गुप्ता के बाहर नहीं आने पर सेना, वायु सेना के गोताखोरों ने रेस्क्यू शुरू किया, लेकिन देर शाम तक कुछ नहीं मिलने पर अभियान रोक दिया गया.
पुलिस के अनुसार सेना के 10 पैरा यूनिट के कैप्टन अंकित गुप्ता जो कि गुड़गांव के रहने वाले हैं, दोपहर करीब 12 बजे यूनिट के एक अधिकारी को हेलीकॉप्टर से रस्सी के जरिए पानी में उतारा गया. उन्हें पानी में डूब रहे एक व्यक्ति को बाहर निकालने का अभ्यास करना था. डूबते व्यक्ति को साथ लेकर सैन्य अधिकारी को फिर से रस्सी पकड़कर हेलीकॉप्टर से एयर लिफ्ट किया जाना था, लेकिन उससे पहले ही वह गहरे पानी में डूब गए.