जोधपुर.कारगिल विजय दिवस पर देश में जोधपुर और लखनऊ वायु सेना स्टेशन पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. जोधपुर मिलिट्री स्टेशन स्थित कोणार्क युद्ध स्मारक पर मंगलवार शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस दौरान शहीदों की याद में लड़ाकू विमान सुखोई-30 और रुद्र हेलीकॉप्टर स्मारक के ऊपर से 'मिसिंग मैन फॉरमेशन' में गुजरे.
जोधपुर में वायुसेना ने कारगिल शहीदों को दी श्रद्धांजलि - RAJASTHAN
कारगिल विजय दिवस पर देश में जोधपुर और लखनऊ वायु सेना स्टेशन पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. जोधपुर मिलिट्री स्टेशन स्थित कोणार्क युद्ध स्मारक पर मंगलवार शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस अवसर पर एयर फोर्स के एओसी फिलिप्स थॉमस ने वॉर मेमोरियल पर पुष्प चक्र चढ़ा शहीदों को नमन किया. साथ ही एयर फोर्स अधिकारियों ने भी नमन किया.
दरअसल, 26 जुलाई को मनाये जाने वाले कारगिल विजय दिवस की श्रृंखला में आर्मी स्टेशन के कारगिल जवानों की याद में बनाये गए वॉर मेमोरियल पर एयरफोर्स के जवानों ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर एयर फोर्स के एओसी फिलिप्स थॉमस ने वॉर मेमोरियल पर पुष्प चक्र चढ़ा शहीदों को नमन किया. साथ ही एयर फोर्स अधिकारियों ने भी नमन किया.
बता दें, भारतीय वायुसेना कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष में लखनऊ के साथ-साथ जोधपुर में भी कार्यक्रम आयोजित कर रही है. इस कड़ी में सोमवार को जोधपुर एयरफोर्स स्टेशन पर एयर शो का आयोजन किया गया था. 26 जुलाई तक एयरफोर्स शहर के विभिन्न स्कूलों में चित्रकला पेंटिंग और वाद-विवाद प्रतियोगिता भी कराएगी.