राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुरः वेतन सहित अन्य समस्याओं को लेकर AIIMS के सुरक्षागार्ड ने जताया विरोध, आंदोलन की चेतावनी - राजस्थान की खबर

कोरोना वायरस के वजह से पूरे देश में लॉकडाउन हैं. ऐसे में शनिवार को जोधपुर एम्स के सुरक्षा गार्ड ने अपने विभिन्न समस्या को लेकर एम्स प्रबंधन से मुलाकात कर विरोध दर्ज करवाया. वहीं इस मामले में अधिकारियों ने भी उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.

AIIMS security guards protest, एम्स के सुरक्षागार्ड ने जताया विरोध
एम्स के सुरक्षागार्ड ने जताया विरोध

By

Published : May 16, 2020, 6:43 PM IST

जोधपुर. एम्स जोधपुर में लगे सुरक्षा गार्ड ने शनिवार को समय पर वेतन भुगतान नहीं मिलने और वेतन में की गई कटौती सहित विभिन्न समस्याओं को लेकर एम्स प्रबंधन से मुलाकात कर विरोध दर्ज करवाया.

एम्स के सुरक्षागार्ड ने जताया विरोध

एम्स में ठेका फर्म पर लगे सुरक्षा गार्ड ने बताया कि लॉकडाउन के बाद से ही प्रतिमाह 2 हजार रुपए की कटौती की गई हैं. यही नहीं सभी गार्ड के बैंक खाते में भी समय पर वेतन का भुगतान भी नहीं किया जा रहा हैं. साथ ही अलग-अलग सुरक्षाकर्मी को वेतन भी अलग-अलग दिया जा रहा हैं, जबकि सामान वेतन दिया जाना चाहिए. जिससे की सुरक्षागार्डों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं.

पढ़ेंःगहलोत सरकार ने स्टाम्प ड्यूटी पर बढ़ाया सरचार्ज, नई प्रॉपर्टी खरीदने सहित अन्य कामों में बढ़ेगा खर्च

सुरक्षागार्ड ने बताया कि ठेकेदारों द्वारा पे स्लिप भी नहीं दी जाती है. जिसके चलते कई लोगों को तो ये भी नहीं पता कि उनकी एक्चुअल वेतन कितनी हैं. साथ ही लॉकडाउन होने के चलते परिवहन व्यवस्था नहीं होने के कारण देरी से काम पर जाने पर भी कंपनी द्वारा नोटिस देकर उन्हें परेशान किया जा रहा है और दो साल से उन्हें ड्रेस भी नहीं दी गई हैं.

पढ़ेंःवित्त मंत्री द्वारा आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए की गई घोषणा आंकड़ों का मायाजाल: सीएम गहलोत

ऐसे में शनिवार को इन सभी समस्या को लेकर सुरक्षा गार्ड प्रबंधन से मुलाकात कर आपत्ति दर्ज करवाई. इस पर अधिकारियों ने भी उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया हैं. इस दौरान सुरक्षा गार्ड ने कहा कि जल्द ही समस्या का समाधान नहीं किया गया तो आंदोलन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details