जोधपुर. कोरोना का नया वेरिएंट ओमीक्रोन (Omicron Virus) के जोधपुर में दस्तक देने को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाह (omicron virus rumor in Jodhpur) फैलाने वाले एक युवक (Jodhpur AIIMS hospital office boy arrested) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. युवक ने अपने स्टेटस पर लगाया कि जोधपुर में ओमिक्रोन वायरस ने दस्तक दे दी है.
इस पर वह मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और आम जनता में बीच भय का माहौल बनने लगा. जिसके बाद बासना थाना पुलिस ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए जोधपुर एम्स अस्पताल (Jodhpur AIIMS Hospital) में कार्यरत ऑफिस बाय को गिरफ्तार किया है.