जोधपुर. शहर के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी पूरी करने के लिए भामाशाहों के सहयोग से ऑक्सीजन प्लांट लगाने की कवायद तेज हो गई है. ऐसे में शहर के सरकारी अस्पताल के लिए पहला ऑक्सीजन प्लांट शुक्रवार को जोधपुर पहुंच गया है. यह प्लांट स्वास्थ्य विभाग की रेजिडेंसी डिस्पेंसरी में लगेगा, इस प्लांट में दस-दस क्यूबिक मीटर की क्षमता के दो भाग हैं.
बता दें कि, महाराज अग्रसेन वेलफेयर सोसायटी ने इसके लिए 55 लाख रुपए की राशि खर्च की है. खास बात यह है कि डिस्पेंसरी में गत दिनों ही 62 पलंग ऑक्सीजन लाइन के साथ तैयार हो गए थे, लेकिन ऑक्सीजन की कमी के चलते शुरू नहीं कर पाए थे. वहीं, सोसायटी ने यहां प्लांट लगाने का जिम्मा लेते हुए औरंगाबाद की कंपनी को आदेश दिया था, लेकिन एन वक्त पर कंपनी प्लांट देने में नाकाम रही तो सोसायटी के सदस्य बडोदरा गए और वहां से प्लांट खरीद कर शुक्रवार को जोधपुर लाए और इसके बाद विभाग को सुपुर्द किया.