जोधपुर. एक महिला ने अपने शौहर से तलाक ले लिया. महिला के शौहर ने निकाह के बाद अपना लिंग चेंज करवा लिया और किन्नर बना गया. दोनों की आपसी सहमति से शनिवार को कोर्ट में उनका तलाक हो गया. महिला की तरफ से कोर्ट में तलाक की अर्जी पेश की गई थी. जिसके बाद कोर्ट ने पूरे मुकदमें की सुनवाई के बाद लोक अदालत के जरिए दोनों पक्षों का तलाक करवा दिया.
महिला से शादी के बाद उसके पति का व्यवहार चेंज हो गया था. महिला को पता चला कि शादी के बाद उसके शौहर ने लिंग चेंज करवाकर किन्नर बन गया है. शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत के दौरान पारिवारिक न्यायालय में पीठासीन अधिकारी ने दोनों पक्षों को बैठाकर रजामंदी से तलाक करवा दिया. कोर्ट रीडर राजेंद्र माथुर ने बताया कि शनिवार को पारिवारिक न्यायालय की संख्या 1,2 और 3 की लोक अदालत का आयोजन किया गया.