जोधपुर. शेरगढ़ के पूर्व विधायक बाबूसिंह राठौड़ के ऑडियों के बाद अब ओसियों के पूर्व विधायक भैराराम सियोल का भी एक ऑडियो सामने आया है, जिसमें कार्यकर्ता उन्हें टिकट काटने का उलहाना दे रहा है, जबकि सियोल उसको बार बार यह समझाने का प्रयास कर रहे हैं कि टिकट मैने नहीं काटा है. मैने तो टिकट की सिफारिश की थी. टिकट प्रभारी वासुदेव देवनानी, जोगेश्वर गर्ग और माधाराम ने काटा है.
दरअसल, जिला परिषद के वार्ड संख्या 25 से भैराराम सियोल ने ईश्वरसिंह डांवरा को टिकट की सिफारिश की थी, लेकिन संगठन ने टिकट रामदिन ग्वाला को दे दिया. इससे डांवरा के समर्थक जालमसिंह ने भैराराम सियोल को फोन कर उलहाना दिया कि आपने ऐसा क्यों किया? इस पर ऑडियो में भैराराम सियोल कहते हैं कि मेरे पास पूरे सबूत हैं कि मैने वार्ड 25 से ईश्वरसिंह के टिकट की वकालत की थी. आप मेरे पास आ जाओ मैं अपने फोन के रिकार्ड दिखा दूंगा और जिन लोगों से बात की थी उनसे आपके सामने और बात कर लूंगा. इस पर कार्यकर्ता कहता है कि अगर सबूत है तो ठीक है नहीं तो हम हैं और पार्टी है. इस पर सियोल कहते हैं कि अभी आ सकते हो तो आ जाओ मैं सब बता दूंगा.
यह भी पढ़ेंःकांग्रेस झूठ की फैक्ट्री और उसके सरदार राहुल गांधी, राजस्थान में इसके सरदार CM गहलोत: अरुण सिंह
बता दें, भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों में नेताओं की मर्जी से संगठन की ओर से टिकट नहीं दिए जाने से नाराजगी इस बार खुलकर सामने आई है, जिसका असर चुनाव पर भी नजर आएगा.