राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

9 माह बाद 29 दिसंबर से जोधपुर से जयपुर के ​लिए सुबह शुरू होगी रेल सेवा

9 माह बाद 29 दिसंबर से जोधपुर से जयपुर के ​लिए सुबह रेल सेवा शुरू होगी. जोधपुर-जयपुर-इंदौर इंटरसिटी एक्सप्रेस प्रतिदिन सुबह 5 बजे जोधपुर से चलेगी. इंदौर से सुबह 6 बजे पूर्व की तरह प्रतिदिन रवाना होगी. जोधपुर से इंदौर वाया मारवाड़ जंक्शन रेल सेवा भी बहाल हो गई है. स्पेशल रेल सेवा के नाम पर लोगों को अब महंगा किराया देना होगा.

Rajasthan news, Jodhpur hindi news
जोधपुर से जयपुर रेल सेवा शुरू

By

Published : Dec 24, 2020, 8:07 PM IST

जोधपुर. राजस्थान के जोधपुर से जयपुर होते हुए एमपी के इंदौर तक जाने वाली इंटरसिटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेल सेवा 02459-02460 को रेलवे ने 9 माह बाद बहाल करने की घोषणा की है. 29 दिसंबर को जोधपुर से सुबह 5 बजे यह ट्रेन रवाना होगी, सुबह 9.50 बजे जयपुर पहुंचेगी और सवा नौ बजे इंदौर पहुंचेगी.

पहले भी यह ट्रेन जोधपुर से प्रतिदिन सुबह 5.50 चलती थी. इसे अब जल्दी रवाना किया जाएगा. इसी तरह से इंदौर से 30 दिसंबर को सुबह 6 बजे चलेगी जो पौने पांच बजे जयपुर और रात साढ़े दस बजे जोधपुर पहुंचेगी. जोधपुर के लोगों के लिए जयपुर के बीच यह रेल सेवा सबसे बड़ी कनेक्टिवटी है, जो कोरोना के चलते 9 माह से बंद थी. अब इसे वापस नए नंबर के साथ स्पेशल रेल सेवा के लिए रूप में शुरू किया जा रहा है. इसी तरह तरह से रेलवे ने जोधपुर से इंदौर वाया मारवाड़ जंक्शन अजमेर 0480-04802 होते हुए भी रेल सेवा को स्पेशल रेल सेवा के रूप में बहाल किया है.

यह भी पढ़ें.पत्रकारों से मारपीट...BSF के SI पर हमला...आखिर राजस्थान में ये हो क्या रहा है ? : शेखावत

यह गाड़ी जोधपुर से सुबह 7.50 बजे रवाना होकर रात 11 बजे इंदौर पहुंचेगी. इंदौर से सुबह 4.30 बजे रवाना होकर शाम 7.40 बजे जोधपुर पहुंचेगी. उल्लेखनीय है कि जोधपुर से जयपुर होते हुए इंदौर तक जाने वाली इंटरसिटी को कोरोना के चलते मार्च में बंद किया गया था. जिसे अब सामान्य स्थितियों को ध्यान में रखते हुए शुरू किया जा रहा है.

सामान्य कोच नहीं होंगे...

रेलवे ने इन दोनो रेल सेवाओं में आरक्षण के साथ ही यात्रा करने की बाध्यता लागू की है. सामान्य कोच नहीं होंगे. उनकी जगह पावर कॉर लगाए गए हैं. यानी कि सिटिंग रिजर्वेशन के साथ ही यात्रा हो सकेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details