जोधपुर.जिले में 4 साल बाद 26 अक्टूबर को एयर शो का आयोजन होगा. इस एयर शो के आयोजन को लेकर गुरुवार को सांरग टीम की ओर से तैयारी की गई. इसमें एयरफोर्स की एयरोबेटिक्स टीम 'सारंग' आसमान में सतरंगी अठखेलियां दिखाई. बता दें कि शनिवार को होने वाले एयर शो के लिए सारंग की टीम जोधपुर पहुंच कर तैयारियां शुरू कर दी है.
रक्षा प्रवक्ता के अनुसार शनिवार को होने वाले एयर शो के लिए शुक्रवार को फाइनल रिहर्सल की जाएगी. इसमें स्कूली बच्चे शामिल हो सकेंगे. शो में सारंग की टीम करीब एक घंटे तक 7 से 8 फॉर्मेशन में हवाई कलाबाजियां दर्शकों को रोमांचित करेंगी. टीम में शामिल 6 स्वदेशी एडवांस लाइट हेलिकॉप्टर 150 से 1 हजार फीट की ऊंचाई पर करतब दिखाएंगे. इसके लिए सारंग की टीम जोधपुर पहुंच कर तैयारियां शुरू कर चुकी है.