जोधपुर.लॉयर्स यूनियन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में सोमवार को जोधपुर में अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए सरकार से मांग की है, कि वह जल्द से जल्द प्रदेश में अधिवक्ताओं को सुरक्षा देने वाला एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करे.जिससे अधिवक्ताओं पर होने वाले हमले रुक सकें और दोषियों को सजा भी मिल सके.
अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन जोधपुर कलेक्ट्रेट पर अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए बताया, कि बीते दिनों उदयपुर में एक अधिवक्ता पर अपराधियों ने खुलेआम फायरिंग की थी. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इस मामले के कई दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने अबतक कोई कार्रवाई नहीं की है और अपराधी खुले घूम रहे हैं.
ऐसे में अधिवक्ताओं के संरक्षण के लिए प्रदेश में किसी तरह की व्यवस्था नहीं है, जबकि हर बार सरकार इस बात को दोहराते आई है, कि अधिवक्ताओं को सुरक्षा देने के लिए एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाएगा. लेकिन इसे लागू करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाता है.
पढ़ें-प्रदेश के 290 राजकीय महाविद्यालयों में प्राचार्य के 267 पद रिक्त, मंत्री ने खाली पदों के जल्द भरने की कही बात
इंडियन लॉयर्स यूनियन के तत्वावधान में अधिवक्ताओं ने कहा, कि सरकार ने जल्द से जल्द अगर एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू नहीं किया तो अधिवक्ताओं का राज्य भर में आंदोलन शुरु किया जाएगा. जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी. साथ ही अधिवक्ताओं ने उदयपुर में हुई घटना के आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी दिया है.